Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 12, 2025, 08:48 AM (IST)
Free Fire Max Redeem Code Today 12 July 2025: Free Fire Max गेम की तरह उसमें मिलने वाले आइटम जैसे वेपन स्किन, इमोट, बंडल, कैरेक्टर, पेट आदि बहुत पॉपुलर हैं। इन गेमिंग आइटम की मांग भी बहुत है। हर गेमर इन आइटम को पाना चाहते है, लेकिन Diamonds न होने की वजह से इन्हें अनलॉक नहीं कर पाता। इस वजह से गेम मेकर Garena तरह-तरह के गेमिंग इवेंट आयोजित करने के साथ स्पेशल रिडीम कोड जारी करता है। इनसे गेमिंग आइटम को क्लेम किया जा सकता है, वो भी बिना डायमंड के। और पढें: Free Fire Max में Glo Technica Gloo Wall Skin पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
आप Free Fire Max खेलते हैं, तो यह खबर आपके काम आने वाली है। हमने यहां 12 July 2025 के रिडीम कोड की लिस्ट अटैच की है, जिनका उपयोग करके आप बहुत कुछ फ्री में पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में 1000 Gold और Agumon Avatar मिल रहा फ्री, अभी करें Claim
कोड रिडीम करने के लिए अपनाएं ये प्रोसेस : और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: गेमर्स की मौज, फ्री में अनलॉक करें Skins और Bundle आज
1. फ्री फायर मैक्स में मिलने वाले आइटम को पाने के लिए गरेना की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाएं।
2. उस साइट में फेसबुक या गूगल आईडी से लॉग-इन कर लें।
3. स्क्रीन पर दिख रहे बॉक्स में आज का कोड कॉपी करके पेस्ट करें।
4. फिर कोड कंफर्म करें।
5. आपके इतना करते ही कोड रिडीम हो जाएगा और रिवॉर्ड सीधा आपके अकाउंट में जुड़ जाएगा।
आपको बताते चलें कि गरेना फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड अल्फान्यूमेरिक होते हैं। यानी कि कोड को नंबर और अक्षर को आपस में जोड़कर बनाया गया है। इन्हें पहले 500 गेमर्स के लिए रोजाना रिलीज किया जा सकता है। ये स्पेशल कोड तय अवधि के साथ आते हैं, जिसके खत्म होने पर कोड वैलिड नहीं रहते हैं और अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं। इस कारण कई बार गेमर्स को कोड रिडीम करने पर Error का संदेश मिलता है।