comscore

Free Fire Max Redeem Code For Today 27 January 2025: लेटेस्ट कोड से पाएं इमोट एकदम फ्री

Free Fire MAX Redeem Codes 27 January 2025: फ्री फायर मैक्स के नए रिडीम कोड्स जारी हो गए हैं। आज गेम में इमोट समेत बहुत पाया जा सकेगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 27, 2025, 08:00 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Redeem Code For Today 27 January 2025: फ्री फायर मैक्स के नए रिडीम कोड की पूरी लिस्ट आ गई है। इन खास गेमिंग कोड से इमोट के साथ-साथ गन स्किन, कैरेक्टर, पेट, वेपन लूट क्रेट और बंडल समेत ढेरों आइटम्स को प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए गेम की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाना पड़ता है, जहां एक भी डायमंड खर्च नहीं करना पड़ता है और न ही किसी तरह का टास्क परफॉर्म करना पड़ता है। news और पढें: Free Fire Max में Divergent Fist और Loot Box-Cathy मिल रहा फ्री, लाइव हुआ नया इवेंट

Free Fire Max के रिडीम कोड को रोज रिलीज किया जाता है। इन कोड की संख्या 12 से 18 अंक के बीच होती है। इन्हें नंबर और अक्षर को मिलाकर बनाया जाता है। यदि आप मुफ्त में इमोट जैसे शानदार आइटम पाना चाहते हैं, तो हम आपको यहां आज के लेटेस्ट रिडीम कोड के बारे में बताएंगे, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि ये कोड हर रीजन में अलग होते हैं। इस कारण एक रीजन के कोड को दूसरे रीजन में रिडीम नहीं किया जाता है। इन कोड को जल्द से जल्द रिडीम करना पड़ता है, क्योंकि ये तय समय के बाद अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं।आइए अब देखते हैं आज के रिडीम कोड की पूरी लिस्ट… news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes: मुफ्त में Diamond-Character समेत बहुत कुछ मिल रहा आज, अभी करें कोड रिडीम

Free Fire Max Redeem Code Today

  • VNY3MQWNKEGU
  • V44ZX8Y7GJ52
  • XN7TP5RM3K49
  • ZRW3J4N8VX56
  • TFX9J3Z2RP64
  • FF9MJ31CXKRG
  • U8S47JGJH5MG
  • RD3TZK7WME65
  • F8YC4TN6VKQ9
  • FFIC33NTEUKA
  • ZZATXB24QES8
  • WD2ATK3ZEA55
  • HFNSJ6W74Z48

कैसे करें आज के कोड रिडीम

  • फ्री फायर मैक्स कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट (https://reward.ff.garena.com/en) पर जाना होगा।
  • इसके बाद यहां अपनी फेसबुक या गूगल आईडी से लॉग-इन करना होगा।
  • अब आपके सामने गरेना की रिडेम्पशन वेबसाइट ओपन हो गई है, यहं कोड्स एक-एक करके कॉपी करें और पेस्ट कर दें।
  • अब कोड कंफर्म करके सबमिट करें।
  • इस तरह सभी कोड्स रिडीम हो जाएंगे और आप फ्री रिवॉर्डस पा सकेंगे।

गेम डेवलपर गरेना खासतौर पर गेमर्स को ध्यान में रखकर रिडीम कोड रिलीज करता है। इससे उनका इंटरेस्ट गेम के प्रति बना रहता है और उन्हें बिना डायमंड के बहुत कुछ पाने का मौका मिलता है। news और पढें: Free Fire Max में Relay Mart इवेंट की एंट्री, Megumi Fushiguro Bundle पाने का मौका