comscore

Free Fire MAX Redeem Code 30 March 2023: फ्री फायर मैक्स के नए रिडीम कोड्स, आज दिलाएंगे डायमंड्स और बंडल्स

Free Fire MAX Redeem Code 30 March 2023: गरेना के बैटल रॉयल गेम फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स के नए रिडीम कोड्स में प्लेयर्स को फ्री में Diamonds और Bundles मिल सकते हैं। ये रिडीम कोड्स सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं।

Published By: Harshit Harsh | Published: Mar 30, 2023, 01:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX के लिए आज जारी रिडीम कोड्स में कई फ्री रिवॉर्ड्स मिलेंगे।
  • फ्री फायर मैक्स के ये रिडीम कोड्स सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं।
  • फ्री फायर मैक्स के लिए जारी ये रिडीम कोड्स रैंकिंग बढ़ाने में मदद करेंगे।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX Redeem Code For Today 30 March: गरेना के बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स के लिए आज जारी रिडीम कोड्स के जरिए गेमर्स फ्री में कई रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं। गेम डेवलपर्स किसी खास मौके पर ये रिडीम कोड्स जारी करते हैं, जो सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं और रीजन स्पेसिफिक होते हैं। प्लेयर्स को इन रिडीम कोड्स के जरिए फ्री में रिवॉर्ड मिलते हैं। आज जारी रिडीम कोड्स के जरिए प्लेयर्स फ्री में Diamonds और Bundles प्राप्त कर सकेंगे। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today: बिना डायमंड के मिल रहे ढेरों रिवॉर्ड्स आज, अभी ऐसे पाएं

Free Fire MAX Redeem Code 30 March:

फ्री फायर गेम को पिछले साल की शुरुआत में बैन कर दिया गया था। इस बैटल रॉयल गेम के बैन होने के बाद प्लेयर्स इसके मैक्स वर्जन यानी Free Fire MAX पर शिफ्ट हो गए हैं। इन दोनों गेम्स के गेम-प्ले में ज्यादा अंतर नहीं है। इन दोनों गेम्स के ग्राफिक्स में आपको बड़ा अंतर देखने को मिलेगा। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes: Pet-Character समेत काफी कुछ मिल रहा फ्री, पाने के लिए करें रिडीम

इस गेम में प्लेयर्स को तेजी से रैंकिंग बढ़ाने के लिए कॉस्मैटिक आइटम की जरूरत होती है, जिसे प्लेयर्स रिडीम कोड्स या इन-गेम इवेंट में हिस्सा लेकर प्राप्त कर सकते हैं। आइए, जानते हैं आज के नए रिडीम कोड्स के बारे में… news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 28 January 2026: फ्री में चाहिए Gun Skin-Diamonds, अभी करें नए कोड रिडीम

Diamonds

  • MHM5D8ZQZP22

Bundles

  • 3IBBMSL7AK8G
  • X99TK56XDJ4X
  • J3ZKQ57Z2P2P
  • B3G7A22TWDR7X
  • 4ST1ZTBE2RP9
  • 8F3QZKNTLWBZ
  • WEYVGQC3CT8Q
  • FF7MUY4ME6SC
  • GCNVA2PDRGRZ

इस तरह कोड करें रिडीम (How to Redeem Codes)

– सबसे पहले Free Fire Redeem Code वेबसाइट (https://reward.ff.garena.com/) पर जाएं।

– इसके बाद अपने Free Fire अकाउंट में लॉग-इन करें।

– अकाउंट में लॉग-इन करते ही ये आपको कोड को रिडीम करने का विकल्प देगा।

– भारतीय यूजर्स के लिए यह ऑटोमैटिक भारतीय रीजन सेट कर देगा।

– रिडीम कोड डालने के साथ ही आपको सक्सेस का मैसेज आएगा

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

नोट- फ्री फायर गेम भारत में बैन है। साथ ही, गेम के लिए जारी होने वाले रिडीम कोड रीजन स्पेसिफिक होते हैं। साथ ही, ये केवल कुछ देर के लिए ही वैलिड होते हैं।