17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire MAX Redeem Code Today 12 March: फ्री फायर प्लेयर्स आज फ्री में पाएं Characters और Bundles

Free Fire Max Redeem code today: फ्री फायर मैक्स के लिए आज जारी हुए रिडीम कोड्स के जरिए प्लेयर्स फ्री में कैरेक्टर्स और बंडल्स प्राप्त कर सकते हैं। जानें आज के रिडीम कोड्स के बारे में...

Published By: Harshit Harsh

Published: Mar 12, 2023, 11:33 AM IST

Free-Fire-MAX-Redeem-Codes

Story Highlights

  • Free Fire MAX के लिए आज जारी रिडीम कोड्स में कई फ्री रिवॉर्ड्स मिलेंगे।
  • फ्री फायर मैक्स के ये रिडीम कोड्स सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं।
  • फ्री फायर मैक्स के लिए जारी ये रिडीम कोड्स रैंकिंग बढ़ाने में मदद करेंगे।

Free Fire MAX Redeem Code Today 12 March: गरेना अपने बैटल रॉयल गेम फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स के लिए समय-समय पर रिडीम कोड्स जारी करता है। गेमर्स इन रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करके फ्री में कई इन-गेम कॉस्मैटिक आइटम पा सकते हैं, जो गेम जीतने में मदद करेंगे। हालांकि, फ्री फायर या फ्री फायर मैक्स के लिए जारी ये रिडीम कोड्स सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं और रीजन स्पेसिफिक होते हैं।

फ्री फायर मैक्स के लिए जारी नए रिडीम कोड्स में प्लेयर्स को Characters और Bundles फ्री में मिल सकता है। फ्री फायर गेम को भारत में इस साल की शुरुआत में बैन कर दिया गया। गरेना के इस बैटल रॉयल गेम का मैक्स वर्जन हालांकि बैन नहीं है और भारत में डाउनलोड और खेलने के लिए उपलब्ध हैं। इन दोनों गेम्स के गेम-प्ले में कोई अंतर नहीं है। प्लेयर्स एक ही फ्री फायर आईडी से दोनों गेम्स खेल सकते हैं।

Free Fire Max Redeem code today

इस गेम में प्लेयर्स को तेजी से रैंकिंग बढ़ाने के लिए कॉस्मैटिक आइटम की जरूरत होती है, जिसे प्लेयर्स रिडीम कोड्स या इन-गेम इवेंट में हिस्सा लेकर प्राप्त कर सकते हैं। आइए, जानते हैं आज के नए रिडीम कोड्स के बारे में…

Characters

  • PCNF5CQBAJLK

Bundles

  • 3IBBMSL7AK8G
  • X99TK56XDJ4X
  • 8F3QZKNTLWBZ
  • WEYVGQC3CT8Q
  • GCNVA2PDRGRZ
  • J3ZKQ57Z2P2P
  • B3G7A22TWDR7X
  • 4ST1ZTBE2RP9
  • FF7MUY4ME6SC

इस तरह कोड करें रिडीम (How to Redeem Codes)

– सबसे पहले Free Fire Redeem Code वेबसाइट (https://reward.ff.garena.com/) पर जाएं।

– इसके बाद अपने Free Fire अकाउंट में लॉग-इन करें।

– अकाउंट में लॉग-इन करते ही ये आपको कोड को रिडीम करने का विकल्प देगा।

– भारतीय यूजर्स के लिए यह ऑटोमैटिक भारतीय रीजन सेट कर देगा।

– रिडीम कोड डालने के साथ ही आपको सक्सेस का मैसेज आएगा

TRENDING NOW

नोट- फ्री फायर गेम भारत में बैन है। साथ ही, गेम के लिए जारी होने वाले रिडीम कोड रीजन स्पेसिफिक होते हैं। साथ ही, ये केवल कुछ देर के लिए ही वैलिड होते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language