Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 04, 2025, 08:42 AM (IST)
Free Fire Max में होली (Holi 2025) के खास अवसर को ध्यान में रखकर कलरफुल इवेंट लाइव किया गया है। यह Red Carpet Focus है। इसमें स्पेशल इमोट मिल रहा है, जिससे आपका कैरेक्टर मैचमेकिंग के दौरान ग्रैंड एंट्री लेगा। इसके बैकग्राउंड में ढेर सारे कलर देखने को मिलेंगे। साथ ही, ‘होली है’ टैग भी दिखाई देगा। गेम मेकर Garena का मानना है कि इस इवेंट से भारतीय गेमर्स की होली खास बनेगी और उनका अनुभव भी बेहतर होगा। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Free Fire Max का रेड कार्पेट फोकस इवेंट आज से शुरू होकर अगले 15 दिन तक लाइव रहेगा। इस बीच गेमर्स स्पिन करके स्पेशल रेड कार्पेट फोकस इमोट के साथ-साथ पैराशूट, वेपन स्किन, पेट फूड, स्काईबोर्ड और ग्रेनेड स्किन जैसे आइटम पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
गरेना फ्री फायर मैक्स का रेड कार्पेट फोकस एक लक रॉयल इवेंट है। इसमें मिलने वाले रिवॉर्ड आपकी किस्मत पर निर्भर करते हैं। इसमें स्पिन करने के लिए उन आइटम का चयन करें, जिन्हें आप पाना नहीं चाहते हैं। इसके बाद वो आइटम रिवॉर्ड लिस्ट से हट जाएंगे।
अब आपको स्क्रीन पर स्पिन बटन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके स्पिन किया जा सकेगा। इसके लिए 9 डायमंड खर्च करने पड़ेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर स्पिन के बाद डायमंड की संख्या बढ़ जाएगी। इवेंट में एक बार जो आइटम मिल गया, वो दोबारा नहीं मिलेगा।
1. स्पिन करने के लिए फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
2. स्टोर बटन पर टैप करें।
3. हाइलाइट सेक्शन में रेड कार्पेट फोकस इवेंट दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
4. रिवॉर्ड लिस्ट दो आइटम हटाएं, जिन्हें आप पाना नहीं चाहते हैं।
5. इसके बाद स्पिन बटन प्रेस करें।
6. अब आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।