comscore

Free Fire Max में आधी कीमत में मिल रहा जबरदस्त Rap Swag इमोट, ऐसे करें Unlock

Free Fire Max का आज का डेली स्पेशल इमोट लवर्स के लिए है। इस सेक्शन में Rap Swag Emote मिल रहा है, जिसे आप आधे Diamond में खरीदकर मैच के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 30, 2025, 09:59 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में स्किन, लूट बॉक्स, पेट, कैरेक्टर और बंडल जैसे तमाम आइटम मिलते हैं। इनका इस्तेमाल करके मैच जीता जा सकता है। हालांकि, इनमें एक ऐसा आइटम है, जिससे जीत का जश्न मनाया जा सकता है। साथ ही, विरोधी को चिढ़ाना भी जा सकता है। वो है Emote। जी हां, इमोट एक ऐसा आइटम है, जिसे सभी खिलाड़ी पसंद करते हैं और इसका खूब उपयोग भी करते हैं। इसे अनलॉक करने के लिए ज्यादा डायमंड खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन एक जरिया है। इससे गेम में मिलने वाले इमोट को सस्ते में अनलॉक किया जा सकता है। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Free Fire Max Daily Special एक ऐसा सेक्शन है, जहां से किसी भी आइटम को कम दाम में खरीदा जा सकता है। इस खास सेक्शन में मिलने वाले आइटम पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाती है। इससे गेमिंग आइटम को आधी कीमत में क्लेम किया जा सकता है। आज के डेली स्पेशल में Rap Swag इमोट मिल रहा है। इसे आप हाफ रेट पा सकते हैं। इसके अलावा, इस सेक्शन से वेपन लूट क्रेट व फेस पेंट जैसे आइटम भी कम कीमत में परचेज किए जा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका

Daily Special Items

Shinobi Face Paint बहुत खतरनाक लुक देता है। यह डेली स्पेशल में 149 डायमंड में मिल रहा है। इसकी असली कीमत 299 डायमंड है।
Skyboard Raft to the Underworld को डेली स्पेशल से 299 डायमंड की बजाय 149 डायमंड में अनलॉक किया जा सकता है।
B6 S6 Token की असली कीमत 10 डायमंड है। इसे डेली स्पेशल से 5 डायमंड में क्लेम किया जा सकता है।
Hot Pink Hound बंडल 1199 डायमंड की जगह डेली स्पेशल में केवल 599 डायमंड में मिल रहा है।
Rap Swag Emote की ओरिजनल कीमत 399 डायमंड है, लेकिन यह डेली स्पेशल में 50 प्रतिशत की छूट के साथ केवल 199 डायमंड में मिल रहा है।
Crimson Weapon Loot Crate डेली स्पेशल में 40 डायमंड की जगह 20 डायमंड में मिल रही है।

कहां है डेली स्पेशल सेक्शन ?

फ्री फायर मैक्स गेम का डेली स्पेशल सेक्शन स्टोर सेक्शन में मौजूद है। यहां से आइटम को हाफ रेट में अपना बनाया जा सकता है। यह सेक्शन रोजाना अपडेट होता है और इसमें मिलने वाले आइटम भी बदल जाते हैं।