comscore

Free Fire MAX Pro League की आ गई डेट, 15 लाख रुपये है प्राइज पूल

Free Fire MAX Pro League की डेट आ गई है। यह टूर्नामेंट पूर छह दिन तक चलेगा। इस टूर्नामेंट का प्राइज पूल 15 लाख रुपये है।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 05, 2025, 01:24 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX Pro League की अनाउंसमेंट हो गई है। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम के डेवलपर Garena ने अपकमिंग प्रो लीग टूर्नामेंट की डेट बता दी है। गेम में भी इस अपकमिंग इवेंट के लिए पेज लाइव कर दिया गया है। यह टूर्नामेंट छह दिनों तक चलेगी। इसमें जीतने वाली टूम को प्राइज पूल के तौर पर लाखों रुपये मिलेंगे। आइये, इस टूर्नामेंट के बारे में डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Relay Mart इवेंट की एंट्री, Megumi Fushiguro Bundle पाने का मौका

Free Fire MAX Pro League

Free Fire MAX Pro League की डेट आ गई है। फ्री फायर मैक्स के इस टूर्नामेंट का आयोजन 11 मार्च से 16 मार्च, 2025 के बीच किया जाएगा। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today 18 January: फ्री पाएं Evo Gun Skin, नए रिडीम कोड्स की एंट्री!

टूर्नामेंट प्राइज पूल

इस टूर्नामेंट में 15,00,000 रुपये ईनाम के तौर पर दिए जाएंगे, जो कि छोटी राशि नहीं है। इस टूर्नामेंट की खास बात यह है कि सिर्फ खेलने वाले को ही नहीं बल्कि टूर्नामेंट देखने वाले प्लेयर्स को भी रिवॉर्ड दिए गए जाएंगे। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 17 January 2026: मुफ्त में पाएं शानदार रिवॉर्ड्स, ऐसे करें रिडीम

प्लेयर्स को भी मिलेंगे रिवॉर्ड

इस टूर्नामेंट में फ्री फायर मैक्स क्रिएटर्स टीम्स शामिल हो सकती हैं। जी हां, इस टूर्नामेंट में फ्री फायर मैक्स के केवल क्रिएटर्स ही भाग ले सकते हैं। प्लेयर्स इस टूर्नामेंट में खेल नहीं पाएंगे। हालांकि, वे इस टूर्नामेंट को देख सकते हैं।

गरेना इस टूर्नामेंट का लाइव देखने वाले प्लेयर्स को कई रिवॉर्ड दे सकता है। रिवॉर्ड के तौर पर गेमर्स को रिडीम कोड भी मिल सकते हैं। इतना ही नहीं, प्लेयर्स गन स्किन, ग्लू वॉल स्किन जैसे कई आइटम भी पा सकते हैं।

Free Fire MAX Pro League का शेड्यूल और फॉर्मेट अभी Garena ने रिलीज नहीं किया है। उम्मीद है कि जल्द ही इस टूर्नामेंट की अन्य डिटेल सामने आ सकती हैं। आप फ्री फायर मैक्स ओपन करके News सेक्शन में इस टूर्नामेंट की डिटेल देख सकते हैं। News Section आपको Events के तहत मिलेगा।

हाल ही में Free Fire MAX OB48 Update रिलीज किया गया है। इस अपडेट के साथ गेम में कई नए फीचर्स और इवेंट भी आए हैं। इन इवेंट में भी बेहतरीन रिवॉर्ड मिल रहे हैं।