Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 02, 2025, 09:04 AM (IST)
और पढें: Free Fire Max के सबसे बेस्ट इवेंट, प्रीमियम बैकपैक और वेपन स्किन समेत मिल रहा बहुत कुछ
Free Fire Max में एक बार फिर गेमर्स के लिए Evo Vault इवेंट लाइव हो गया है। इस शानदार इवेंट में अल्ट्रा-प्रीमियम वेपन स्किन मिल रही हैं। इनके उपयोग से गन की पावर को कई गुना बढ़ाया जा सकता है। साथ ही, वेपन को यूनीक लुक दिया जा सकता है। वेपन स्किन के साथ टीम बूस्टर, सुपर लैग पॉकेट और गोल्ड रॉयल वाउचर जैसे आइटम को भी क्लेम किया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max में Popstar By Night Bundle करें Claim, Daily Special सेक्शन हुआ अपडेट
फ्री फायर मैक्स का इवो वॉल्ट इवेंट हर महीने जारी होता है। इस खास इवेंट में एक साथ कई वेपन स्किन मिलती हैं, जिन्हें फ्री में क्लेम किया जा सकता है। साथ ही, लैग पॉकेट जैसे आइटम्स भी क्लेम करने का अवसर मिलता है। और पढें: Free Fire Max में मिल रहा Can't Stop Laughing Emote आज, जानें कैसे करें Unlock
आज के इवेंट में Majestic Prowler, Demonic Grin और Platinum Divinity स्किन मिल रही है। इन स्किन के अलावा इवेंट में लक रॉयल और गोल्ड रॉयल वाउचर, Enhance Hammer और सुपर लैग पॉकेट जैसे आइटम भी दिए जा रहे हैं।
फ्री फायर मैक्स के इवेंट में स्पिन करके रिवॉर्ड अनलॉक किए जा सकते हैं। इसमें स्पिन करने के लिए डायमंड खर्च करने पड़ते हैं। इवो वॉल्ट में 1 बार स्पिन करने के लिए 20 डायमंड इस्तेमाल करने होंगे। वहीं, 5 बार स्पिन करने के लिए 90 डायमंड लगेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्री फायर मैक्स के इस इवेंट में एक बार जीती गई इवो स्किन को दोबारा क्लेम नहीं किया जा सकता है। यदि वो स्किन स्पिन करने के बाद दोबारा मिल जाती है, तो स्किन इवो टोकन में बदल जाएगी, जिसे आप रिडीम करके अन्य आइटम अनलॉक कर पाएंगे।