comscore

Free Fire Max में बिना डायमंड के मिल रहे धाकड़ कॉस्टयूम Bundles, ऐसे पाएं

Free Fire Max में बंडल को मुफ्त में पाने का बहुत बढ़िया मौका आ गया है। आप Diwali Lucky Draw इवेंट से क्यूब जीतकर बंडल पा सकते हैं। इसके बारे में पूरी डिटेल नीचे दी गई है।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 29, 2024, 11:46 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में एक से बढ़कर एक बंडल मिल रहे हैं। इनका उपयोग करके गेमर्स खुद को गेम में बिल्कुल ही अलग लुक दे सकते हैं। इन्हें पाने के लिए Diamonds खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन एक तरीका है, जिससे कॉस्टयूम बंडल को मुफ्त में पाया जा सकता है। वो है Diwali Lucky Draw इवेंट। इसे खासतौर पर दिवाली के त्यौहार को ध्यान में रखकर लाइव किया गया है। आइए, नीचे गेमिंग खबर में जानते हैं इस इवेंट की डिटेल… news और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधी कीमत में मिल रही Thrash Metallic स्किन, अभी करें Unlock

Free Fire Max Diwali Lucky Draw

फ्री फायर मैक्स दिवाली लकी ड्रॉ इवेंट अगले कुछ दिन तक एक्टिव रहेगा। इसमें प्रमुख रिवॉर्ड के तौर पर Magic Cube दिए जा रहे हैं, जिन्हें पाने के लिए गेम में मिलने वाले कुछ टास्क को पूरा करना होगा, जो नीचे बताए गए हैं। news और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ नया विंटर इवेंट, Cannibal Havoc और The Santa Militia बंडल मिल रहा फ्री

टास्क लिस्ट

1. गेम में डेली लॉग-इन करना होगा।
2. फ्री फायर मैक्स में BR, CS और Lone Wolf मोड में मैच खेलना होगा। news और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 3 December: फ्री मिल रहे डायमंड्स, गोल्ड और आउटफिट, जल्दी करें रिडीम

ऊपर बताए गए दोनों गेमिंग टास्क परफॉर्म करने के बाद मैजिक क्यूब मिलेंगे, जिन्हें रिडीम करके प्लेयर्स गेम स्टोर में मौजूद Lord Baroque, Dragon Spy The Era Of Gold, Beast Arm Clone, The Age of Gold और Mugger जैसे बंडल हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको इन-गेम करेंसी डायमंड का उपयोग नहीं करना पड़ेगा।

बंडल पाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप

1. सबसे पहले अपने फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करना होगा।
2. स्क्रीन के लेफ्ट कॉर्नर में बने इवेंट सेक्शन में जाएं।
3. Diwali 2024 पर क्लिक करें।
4. यहां आपको दिवाली लकी ड्रॉ इवेंट दिखाई देगा, उसमें जाएं।
5. अब टास्क पढ़कर गेम में पूरा करें और दोबारा इस सेक्शन में आएं।
6. क्लेम बटन पर क्लिक करके रिवॉर्ड पाएं।
7. इसके बाद स्टोर में जाएं।
8. फिर नीचे स्क्रॉल करके रिडीम सेक्शन में एंटर करें।
9. यहां पर आप Magic Cube रिडीम करके ऊपर बताए गए बंडल पा सकते हैं।