Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 12, 2025, 09:02 AM (IST)
Free Fire Max और Naruto Shippuden Chapter 2 के कोलैबोरेशन से गेम काफी इंटरेस्टिंग बन गया है। इस बैटल रॉयल गेम में Naruto से जुड़े आइटम और गेमिंग इवेंट देखने को मिले हैं। साथ ही, नए-नए इवेंट भी लाइव हुए हैं। इनमें जबरदस्त रिवॉर्ड मिल रहे हैं। इन ही में से एक Final Shot Ring इवेंट भी है। इसमें MP-40 Final Sot-Infinite Tsukuyomi खास आइटम मिल रहा है। यह एक स्पेशल इफेक्ट है, जो आखिरी विरोधी के ढेर होने पर दिखाई देगा। अच्छी बात यह है कि इसका उपयोग एमपी 40 समेत सभी गन के साथ किया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधी कीमत में मिल रही Thrash Metallic स्किन, अभी करें Unlock
फ्री फायर मैक्स का यह खास इवेंट आज गेमर्स के लिए लाइव हुआ है। यह अगले 7 दिन तक जारी रहेगा। इस बीच स्पिन करके मुफ्त में MP-40 Final Sot-Infinite Tsukuyomi स्पेशल स्काई इफेक्ट को क्लेम किया जा सकता है। इसके अलावा, Naruto Universal Token को भी पाया जा सकता है। इन दोनों आइटम के लिए स्पिन करना होगा। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 6 December 2025: आ गए लेटेस्ट कोड, Skin और Loot Box मिल रहे फ्री
और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ नया विंटर इवेंट, Cannibal Havoc और The Santa Militia बंडल मिल रहा फ्री
खबर में ऊपर बताए गए स्पेशल इफेक्ट को रिवॉर्ड के तौर पर पाने के लिए आपको स्पिन करना होगा। इसमें पहला स्पिन फ्री है। यानी कि आपको पहली बार स्पिन करने के लिए एक भी डायमंड यूज नहीं करना पड़ेगा। हालांकि, दूसरी बार स्पिन करने के लिए डायमंड का उपयोग करना होगा। इसमें एक साथ 5 बार स्पिन करने के लिए आपको 45 डायमंड खर्च करने होंगे।
आपको बता दें कि 5 बार स्पिन करने के बाद हर स्पिन पर डायमंड की संख्या बढ़ जाएगी। इसका मतलब है कि हर एक स्पिन के बाद आपको ज्यादा डायमंड खर्च करने पड़ेंगे।
आप फ्री फायर मैक्स गेम में स्पिन करके ही नहीं बल्कि यूनिवर्सल टोकन एक्सचेंज करके भी रिवॉर्ड पा सकते हैं।