Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 04, 2025, 10:37 AM (IST)
Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स में क्लासिक Golden Roar बंडल पाने का मौका मिल रहा है। यह स्पेशल आइटम गेम के डेली स्पेशल सेक्शन का हिस्सा है। अगर आपको इस सेक्शन की जानकारी नहीं है, तो हम आपको बता दें कि इस डेली स्पेशल को खासतौर पर गेमर्स के लिए लाया गया है। इस सेक्शन में आम स्टोर के मुकाबले सस्ते में गेमिंग आइटम मिलते हैं। यहां से किसी भी आइटम को आधे दाम में क्लेम किया जा सकता है। इससे डायमंड की बचत होती है और प्रीमियम आइटम भी मिल जाते हैं।
और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
1. Stage Time इमोट डेली स्पेशल में उपलब्ध है। इस आइटम की कीमत 599 डायमंड है, लेकिन इसे डेली स्पेशल से 299 डायमंड में खरीदा जा सकता है।
2. BP S7 Token 10 डायमंड की जगह 5 डायमंड में मिल रहा है। इसे डेली स्पेशल से खरीदा जा सकता है।
3. Golden Roar बंडल को डेली स्पेशल से 1199 डायमंड की बजाय 599 डायमंड में अनलॉक किया जा सकता है।
4. Queen Boxer (Head) स्पेशल स्टोर में 499 डायमंड की जगह 249 डायमंड में मिल रहा है।
5. Backpack-Nocturnal Assassin 99 डायमंड में अवेलेबल है। इसकी असली कीमत 199 डायमंड है।
6. Midnight Mafia Weapon Loot Crate को 40 डायमंड की जगह 20 डायमंड में पाया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
नोट : फ्री फायर मैक्स का डेली स्पेशल सेक्शन गेमर्स के लिए हर दिन अपडेट होता है। इस कारण डेली स्पेशल में मिलने वाले आइटम भी बदल जाते हैं। अगर इस लेख में बताए गए आइटम को पाना चाहते हैं, तो बिना देरी किए आइटम खरीद लें, क्योंकि डेली स्पेशल को अपडेट होने में 14 घंटे रह गए हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
डेली स्पेशल से गेमिंग आइटम खरीदने के लिए यहां बताए गए स्टेप को फॉलो करें :
1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन कर लें।
2. होम स्क्रीन से स्टोर सेक्शन में जाएं।
3. यहां आपको डेली स्पेशल विंडो दिखाई देगी, उसमें जाएं।
4. अब अपनी पसंद के किसी भी आइटम पर टैप करें।
5. परचेज बटन पर टैप करके उसे खरीदें।