comscore

Free Fire Max में Emotes मिल रहे बिल्कुल फ्री, Meteor Punch व Landmark emotes ऐसे करें क्लेम

Free Fire Max में कई Emotes फ्री पाने का मौका मिल रहा है। दरअसल, गेम में कई इवेंट्स लाइव हैं, जिसके जरिए आप शानदार एक्शन व ग्राफिक्स वाले इमोट्स को फ्री पा सकते हैं। यहां देखें लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Apr 24, 2025, 06:42 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Emotes काफी पॉपुलर इन-गेम आइटम्स में से एक है। हालांकि, प्लेयर्स इमोट्स पर पैसे खर्च करने से बचते हैं। प्लेयर्स उन तरीकों की तलाश में लगे रहते हैं, जिनके जरिए उन्हें इमोट्स फ्री पाने का मौका मिले। यदि आप भी फ्री फायर मैक्स गेम खेलना पंसद करते हैं और अपने कैरेक्टर के लिए नया इमोट खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, इन दिनों फ्री फायर मैक्स गेम में कई तरह के इवेंट्स लाइव है। इन इवेंट्स में आपको कई इन-गेम आइटम्स फ्री पाने का मौका मिल रहा है। इन आइटम्स में कई तगड़े ग्राफिक्स वाले इमोट्स भी शामिल है। news और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

Free Fire Max में Emotes की बात करें, तो यह इमोट्स गेम में आपके कैरेक्टर को एक यूनिक एक्शन प्रोवाइड करते हैं। इन एक्शन का इस्तेमाल करके आप गेम में दुश्मनों के प्रति अपना गुस्सा व अपनी जीत पर खुशी जाहिर कर सकते हैं। वैसे तो फ्री फायर मैक्स में कई तरह के इमोट्स पहले से ही उपलब्ध हैं। हालांकि, अभी गेम में कई इवेंट्स लाइव हैं। इन इवेंट्स में कई नए व रेयर इमोट्स को शामिल किया गया है, जिन्हें आप आम इन-गेम स्टोर से हासिल नहीं कर सकते। खास बात यह है कि इवेंट में हिस्सा लेकर आप इन इमोट्स को बिल्कुल फ्री पा सकते हैं। हां, बस गेम में रिवॉर्ड्स जीतने के लिए आपको अपना लक अजमाना पड़ेगा, जिसके लिए आपको अपने कीमती डायमंड्स को खर्च करना पड़ेगा। आइए जानते हैं इमोट्स व उन्हें पाने के तरीके से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें

Meteor Punch emote

Meteor Punch Emote को आप Meteor Punch fist Faded Wheel इवेंट के जरिए क्लेम कर सकते हैं। इस इमोट के जरिए आपके कैरेक्टर को जबरदस्त Fist Power देखने को मिलती है, जिसके जरिए आप अपने सामने वाले दुश्मन को लड़ाई की चुनौती दे सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Flag Summon emote

Flag Summon इमोट को आप Flag Summon इवेंट के जरिए पा सकते हैं। इस इमोट में आपका कैरेक्टर एक झंड़ा खींचता दिखाई देगा, जिसके बाद कुछ तिजोरियां टूटकर सोने के सिक्के बिखरे हुए दिखाई देते हैं। इस इमोट का इस्तेमाल करके आप गेम में अपने रोब व रूतबे का प्रदर्शन कर सकते हैं।

Overcharged Emote

Overcharged Emote को आप Faded Wheel इवेंट के जरिए क्लेम कर सकते हैं। यह इवेंट 14 दिन तक गेम में लाइव रहेगा। इस इवेंट के रिवॉर्ड लिस्ट में Overcharged Emote शामिल है, जो कि देखने में काफी दिलचस्प है। इस इमोट में बिजली की गड़गड़हाट से उत्पन हुई एक पावर दिखाई देती है, जिसके बाद आपका कैरेक्टर दिखाई देगा। इस इमोट का इस्तेमाल करके आप गेन में अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर सकते हैं।