comscore

Free Fire Max प्लेयर्स की मौज, आधे Diamonds में Dribble King Emote पाने का मौका

Free Fire Max में Dribble King Emote पाने का मौका मिल रहा है। इस इमोट को आप Daily Special सेक्शन से आधे Diamonds में पा सकते हैं।

Published By: Manisha | Published: Sep 24, 2025, 05:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Dribble King Emote मिल रहा है। इस इमोट आप आप गेम में आज आधे Diamonds में क्लेम कर सकते हैं। यह एक धांसू एक्शन वाला इमोट है, जिसके जरिए न केवल आप अपना रौब गेम में शो कर सकते हैं बल्कि इस इमोट के जरिए आप अपनी जीत का जश्न और लड़ने के लिए दुश्मनों को चुनौती देने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इमोट के जरिए आप आप गेम से जबरदस्त फीमेल बंडल और वेपन लूट क्रेट भी पा सकते हैं। यहां जानें डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max में बिल्कुल फ्री मिल रहे 1000 Gold कॉइन, पाने के लिए करें ये काम

Free Fire Max Daily Special

गेम डेवसलपर कंपनी ने Dribble King Emote को Free Fire Max Daily Special में एक किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें यह अपनी नाम की तरह ही एक स्पेशल सेक्शन है, जिसके जरिए प्लेयर्स रोजाना कई इन-गेम आइटम्स को खरीद सकते है। इस सेक्शन की सबसे बड़ी खासियत इसमें मिलने वाला डिस्काउंट है। जी हां, इस सेक्शन से आप विभिन्न तरह के इन-गेम आइटम्स को डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। इन आइटम्स पर 50 प्रतिशत ऑफ मिलता है, जिसके बाद उन्हें आप हाफ रेट में पा सकेंगे। जैसे कि हमने बताया आप इस स्टोर से प्लेयर्स Dribble King Emote और What a Sweetheart Bundle आदि शामिल है। यहां देखें आज मिलने वाले सभी रिवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes For Today 24 September 2025: बिना डायमंड के मिल रहे Emote और Voucher, आज करें Claim

news और पढें: Free Fire Max: आधे Diamonds में मिल रहा Stick No Bills Gloo Wall Skin, ऐसे करें Claim

Daily Special

1. Dribble King Emote की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर से सिर्फ 299 डायमंड्स में पा सकते हैं।

2. BP S5 Token की कीमत महज 10 डायमंड्स ही है, जिसे आप हाफ रेट में यानी 10 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

3. What a Sweetheart Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जो कि 599 डायमंड्स में मिलेगा।

4. Top Chef (Bottom) की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि 199 डायमंड्स में मिल रहा है।

5. Dagger Super Pixel की कीमत 299 डायमंड्स है, जिसे 149 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

6. Merciless Necromancer Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स ही है, जो कि 20 डायमंड्स में मिलेगा।