Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 24, 2025, 05:02 PM (IST)
Free Fire Max में Dribble King Emote मिल रहा है। इस इमोट आप आप गेम में आज आधे Diamonds में क्लेम कर सकते हैं। यह एक धांसू एक्शन वाला इमोट है, जिसके जरिए न केवल आप अपना रौब गेम में शो कर सकते हैं बल्कि इस इमोट के जरिए आप अपनी जीत का जश्न और लड़ने के लिए दुश्मनों को चुनौती देने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इमोट के जरिए आप आप गेम से जबरदस्त फीमेल बंडल और वेपन लूट क्रेट भी पा सकते हैं। यहां जानें डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
गेम डेवसलपर कंपनी ने Dribble King Emote को Free Fire Max Daily Special में एक किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें यह अपनी नाम की तरह ही एक स्पेशल सेक्शन है, जिसके जरिए प्लेयर्स रोजाना कई इन-गेम आइटम्स को खरीद सकते है। इस सेक्शन की सबसे बड़ी खासियत इसमें मिलने वाला डिस्काउंट है। जी हां, इस सेक्शन से आप विभिन्न तरह के इन-गेम आइटम्स को डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। इन आइटम्स पर 50 प्रतिशत ऑफ मिलता है, जिसके बाद उन्हें आप हाफ रेट में पा सकेंगे। जैसे कि हमने बताया आप इस स्टोर से प्लेयर्स Dribble King Emote और What a Sweetheart Bundle आदि शामिल है। यहां देखें आज मिलने वाले सभी रिवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका
1. Dribble King Emote की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर से सिर्फ 299 डायमंड्स में पा सकते हैं।
2. BP S5 Token की कीमत महज 10 डायमंड्स ही है, जिसे आप हाफ रेट में यानी 10 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
3. What a Sweetheart Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जो कि 599 डायमंड्स में मिलेगा।
4. Top Chef (Bottom) की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि 199 डायमंड्स में मिल रहा है।
5. Dagger Super Pixel की कीमत 299 डायमंड्स है, जिसे 149 डायमंड्स में पाया जा सकता है।
6. Merciless Necromancer Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स ही है, जो कि 20 डायमंड्स में मिलेगा।