comscore

Free Fire Max OB50 Update के बाद गेम में आए शानदार इवेंट, रेयर स्किन-इमोट समेत मिल रहे ढेरों जबरदस्त ईनाम

Free Fire Max OB50 Update के रिलीज के बाद गेम में एक से बढ़कर एक इवेंट लाइव हुए हैं। हम आपको यहां फ्री फायर मैक्स के टॉप इवेंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें शानदार व रेयर आइटम पाने का चांस मिल रहा है।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 07, 2025, 10:17 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max OB50 Update आने के बाद गेम में अनगिनत इवेंट लाइव हो चुके हैं। इन सभी गेमिंग इवेंट में वेपन स्किन, इमोट और बंडल जैसे रेयर आइटम रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहे हैं। इनके उपयोग से गेमिंग एक्सपीरियंस मजेदार बनता है। साथ ही, जीत दर्ज करना भी आसान हो जाता है। हम आपको इस गमिंग आर्टिकल में फ्री फायर मैक्स में चल रहे टॉप इवेंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें आप टास्क परफॉर्म और स्पिन करके बहुत कुछ अनलॉक कर सकते हैं। आइए देखते हैं बेस्ट इवेंट… news और पढें: Free Fire Max गेमर्स के लिए स्पेशल ऑफर, आधे दाम में मिल रहा प्रीमियम The Baghatur बंडल

Free Fire Max Event Rewards

Itachi Ascension

Itachi Ascension इवेंट को Free Fire Max OB50 Update लाइव होने के बाद लाया गया है। इस शानदार इवेंट में Itachi बंडल, Akatuski थीम वेपन स्किन, Forehead Poke इमोट और प्रीमियम बैकपैक मुख्य रिवॉर्ड के तौर पर दिया जा रहा है। इन्हें पाने के लिए स्पिन करना होगा। यह इवेंट गेमर्स के लिए अगले 24 दिन तक जारी रहेगा। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today: नए गेमिंग कोड रिलीज, फ्री में पाएं Skin और Diamond आज

Evo Vault

फ्री फायर मैक्स का ईवो वॉल्ट बहुत फेमस इवेंट है। इस खास इवेंट में अल्ट्रा-प्रीमियम Cindered Coloussus, Glided Corrosion, Scorpio Shatter और Megalondon Alpha स्किन दी जा रही है। इन चारों स्किन के साथ गोल्ड रॉयल वाउचर और बॉन फायर जैसे आइटम मिल रहे हैं। इन्हें भी ऊपर वाले इवेंट की तरह स्पिन करके क्लेम किया जा सकता है। यह अगले 25 दिन तक गेमर्स के लिए एक्टिव रहेगा। news और पढें: Free Fire Max में Riptide Vanguard बंडल पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

M40 Ring

M40 Ring फ्री फायर मैक्स का लक रॉयल इवेंट है। इसमें मिल रहे आइटम को स्पिन करके अनलॉक किया जा सकता है। इसमें रेयर वेपन स्किन Uchicha’s Legacy मिल रही है। इसकी खासियत है कि इसके जरिए नॉक आउट करने पर स्पेशल इफेक्ट देखने और अनाउंसमेंट सुनने को मिलेगी। साथ ही, वेपन की ताकत भी कई गुना बढ़ जाएगी। इसके अलावा, Naruto Universal Token को भी क्लेम किया जा सकेगा।

Akatsuki Has Arrived

Free Fire Max में एक्टिव Akatsuki Has Arrived एक टास्क बेस्ड इवेंट है। इसका मतलब है कि इस इवेंट में मिलने वाले टास्क को पूरा करके रिवॉर्ड पाए जा सकते हैं। इसके लिए आपको एक भी डायमंड खर्च नहीं करना पड़ेगा। इसमें मिलने वाले ईनाम पर नजर डालें, तो इसमें 1000 गोल्ड कॉइन और 3 लक रॉयल वाउचर दिए जा रहे हैं। इनके अलावा, Scythe Tripe Bladed स्किन भी मिल रही है।