comscore

Free Fire Max OB50 Update: 3 नई Gloo Wall और Grenade स्किन की एंट्री, यहां से करें Claim

Free Fire Max OB50 Update के बाद गेम में 3 नई Gloo Wall और Grenade स्किन की एंट्री हो गई है। यहां देखें लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Aug 04, 2025, 04:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max OB50 Update जारी हो चुका है। नया अपडेट गेम में काफी कुछ नए बदलाव लेकर आया है। नई थीम के साथ-साथ गेम में कई नए इन-गेम आइटम्स भी एड किए गए हैं। ज्यादातर प्लेयर गेम की नई थीम और इवेंट्स के चक्कर में इन नए आइटम्स को इग्नोर कर देते हैं। यदि आप गेम में सबसे पहले लेटेस्ट इन-गेम आइटम्स को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो इवेंट में आने से पहले उन्हें आप गेम स्टोर से खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max OB52 Update: Thorny Desire Bundle से लेकर Foxlight Phantom Bundle तक गेम में ये 3 शानदार बंडल्स की एंट्री

Free Fire Max गेम स्टोर अपडेट हो गया है। स्टोर में कई नए आइटम्स की एंट्री हो चुकी है। वेपन्स की बात करें, तो गेम में नई Gloo Wall Skins औप Grenade Skin आ चुके हैं। ग्लू वॉल स्किन जहां दुश्मन के वार से आपका बचाव करती हैं, तो वहीं ग्रेनेड की सहायता से आप एक बार में पूरे दुश्मन स्कैव्ड का खात्मा कर सकते हैं। वहीं ग्रेनेड स्मॉग की मदद से आप दुश्मनों की आंखों में धुंआ झोंकर आगे बढ़ सकते हैं। यहां देखें गेम में आई नई ग्लू वॉल और ग्रेनेड स्किन की डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max में Little Monster Gloo Wall Skin करें Claim, आधे Diamonds होंगे खर्च

Top 3 New Gloo Wall skin and Grenade Skin

1. Dragon Shield Gloo Wall Skin

Dragon Shield Gloo Wall Skin की कीमत 599 डायमंड्स है। अपने नाम की तरह इस ग्लू वॉल स्किन में ड्रैगन का खौफनाक चेहरा वाला डिजाइन मिलता है, जिसका चेहरा लाल और गोल्डन रंग में हैं। वहीं, शरीर लाल रंग का है। इस स्किन के जरिए आप न केवल अपना बचाव दुश्मनों से कर सकते हैं बल्कि इसके जरिए उन्हें डरा भी सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Wall Royale इवेंट की एंट्री, फ्री मिल रही Cannibal Nightmare Gloo Wall Skin

2. Crack of Dawn Gloo Wall Skin

Crack of Dawn Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है। इस ग्लू वॉल स्किन में चेतावनी वाला डिजाइन दिया गया है, जो कि आपके खौफ के बारे में दुश्मनों को चेताएगा।

3. Super Pixel Grenade Skin

Super Pixel Grenade Skin की कमत 299 डायमंड्स है। यह एक ऐसी ग्रेनेड स्किन है, जो कि फटने के बाद पिक्सल इफेक्ट देती है।