Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 04, 2025, 04:02 PM (IST)
Free Fire Max OB50 Update जारी हो चुका है। नया अपडेट गेम में काफी कुछ नए बदलाव लेकर आया है। नई थीम के साथ-साथ गेम में कई नए इन-गेम आइटम्स भी एड किए गए हैं। ज्यादातर प्लेयर गेम की नई थीम और इवेंट्स के चक्कर में इन नए आइटम्स को इग्नोर कर देते हैं। यदि आप गेम में सबसे पहले लेटेस्ट इन-गेम आइटम्स को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो इवेंट में आने से पहले उन्हें आप गेम स्टोर से खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Phantom Predator ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, ऐसे करें Claim
Free Fire Max गेम स्टोर अपडेट हो गया है। स्टोर में कई नए आइटम्स की एंट्री हो चुकी है। वेपन्स की बात करें, तो गेम में नई Gloo Wall Skins औप Grenade Skin आ चुके हैं। ग्लू वॉल स्किन जहां दुश्मन के वार से आपका बचाव करती हैं, तो वहीं ग्रेनेड की सहायता से आप एक बार में पूरे दुश्मन स्कैव्ड का खात्मा कर सकते हैं। वहीं ग्रेनेड स्मॉग की मदद से आप दुश्मनों की आंखों में धुंआ झोंकर आगे बढ़ सकते हैं। यहां देखें गेम में आई नई ग्लू वॉल और ग्रेनेड स्किन की डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max में Dual Might ग्लू वॉल स्किन मिल रही FREE, नया Step Up इवेंट हुआ Live
Dragon Shield Gloo Wall Skin की कीमत 599 डायमंड्स है। अपने नाम की तरह इस ग्लू वॉल स्किन में ड्रैगन का खौफनाक चेहरा वाला डिजाइन मिलता है, जिसका चेहरा लाल और गोल्डन रंग में हैं। वहीं, शरीर लाल रंग का है। इस स्किन के जरिए आप न केवल अपना बचाव दुश्मनों से कर सकते हैं बल्कि इसके जरिए उन्हें डरा भी सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Crack of Dawn Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है। इस ग्लू वॉल स्किन में चेतावनी वाला डिजाइन दिया गया है, जो कि आपके खौफ के बारे में दुश्मनों को चेताएगा।
Super Pixel Grenade Skin की कमत 299 डायमंड्स है। यह एक ऐसी ग्रेनेड स्किन है, जो कि फटने के बाद पिक्सल इफेक्ट देती है।