Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 21, 2025, 05:52 PM (IST)
Free Fire Max OB49 Update: लंबे इंतजार के बाद आज फाइनली फ्री फायर मैक्स का OB49 वर्जन रिलीज हो गया है। हर बार की तरह गेम का यह नया वर्जन भी गेम में कई बड़े बदलाव लेकर आया है। नए अपडेट के बाद गेम स्टोर भी अपडेट हो गए हैं। वेपन सेक्शन में गेम डेवलपर कंपनी ने नई Gloo Wall Skin शामिल की है। ग्लू वॉल की बात करें, तो यह गेम का काफी पॉपुलर इन-गेम आइटम है। ग्लू वॉल के जरिए आप गेम में दुश्मन के वार से खुद का बचाव कर सकते हैं। यदि आप अपने पास मौजूद ग्लू वॉल स्किन को अपग्रेड करना चाहते हैं, तो आपके लिए गेम में कई नई ग्लू वॉल स्किन की एंट्री हो चुकी है। यहां देखें लिस्ट और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे Diamond में मिल रहा Moon Flip इमोट, अभी करें क्लेम
Tiger’s Fury ग्लू वॉल स्किन की बात करें, तो Free Fire Max OB49 Update के बाद इसे वेपन स्टोर में शामिल कर लिया गया है। इस ग्लू वॉल स्किन की कीमत 399 डायमंड्स है। यह ग्लू वॉल स्किन अपने नाम की तरह टाइगर फेस के साथ आती है। इस ग्लू वॉल स्किन में टाइगर फेस के साथ-साथ टाइगर डिजाइन देखने को मिलता है। टाइगर के आंखों में जलती आग को देखा जा सकता है, जो कि देखने में काफी खौफनाक लगता है। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: 28 नवंबर के कोड जारी, फ्री में Unlock करें Characters समेत बहुत कुछ आज
Bony Memorial ग्लू वॉल स्किन को फ्री फायर मैक्स गेम में अभी 599 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं। यह काफी यूनिक डिजाइन वाली ग्लू वॉल स्किन है, जिसमें तीन कंकाल मुंडियां देखने को मिलती है। वहीं, बीच में इस ग्लू वॉल स्किन में नीले और लाल रंग के परिंदे के पंख देखने को मिलते हैं। और पढें: Free Fire Max में शानदार Target Practice इमोट मिल रहा फ्री, ऐसे करें अनलॉक
Rave Skater Gloo Wall Skin की कीमत फ्री फायर मैक्स गेम में 399 डायमंड्स है। इस ग्लू वॉल स्किन को पहले Rave Skater इवेंट के जरिए उपलब्ध कराया गया था। हालांकि, अब इसे आप गेम के स्टोर सेक्शन से खरीद सकते हैं। इस ग्लू वॉल स्किन में नीले रंग की दीवार का डिजाइन दिया गया है, जिसके पीले रंग की आग की लपटें दी गई हैं। इस ग्लू वॉल स्किन के जरिए न केवल आप अपना बचाव कर सकते हैं बल्कि इससे दुश्मनों को डराने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।