comscore

Free Fire MAX OB47 Update के साथ इन मौजूदा कैरेक्टर में होगा बड़ा बदलाव

Free Fire MAX OB47 Update जल्द गेम में आने वाला है। इस अपडेट के साथ गेम में ने फीचर्स आएंगे। साथ ही, प्लेयर्स को मौजूदा आइटम्स में भी बदलाव देखने को मिलेगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Dec 03, 2024, 05:53 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX OB47 Update की रिलीज डेट आ गई है। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में अपडेट के साथ-साथ कई नए फीचर्स आते हैं। यह अपडेट गेम में विभिन्न बदलाव लेकर आने वाला है। गेम में नया कैरेक्टर भी आएगा, जो धमाल पावर के साथ प्लेयर्स की जीतने में मदद करेगा। इसके साथ ही, गरेना Kelly Show का नया एपिसोड भी रिलीज करेगा। इसमें प्लेयर्स को गेम के अपकमिंग कंटेंट की जानकारी मिलेगी। आइये, Free Fire MAX OB47 Update की रिलीज डेट और गेम में आने वाले नए फीचर्स के बारे में जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका

Free Fire MAX OB47 Update release date

Free Fire MAX OB47 Update को 4 दिसंबर, 2025 को रिलीज किया जाएगा। अपडेट को iOS और Android दोनों के लिए रिलीज किया जाएगा। अपडेट से पहले एडवांस सर्वर लाइव होगा। इसके जरिए गेमर्स को अपडेट से पहले ही नए फीचर्स को यूज करने का मौका मिलता है। अपडेट के साथ कई नए फीचर्स आने वाले हैं, जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है। news और पढें: Free Fire Max में 3000 Gold कॉइन मिल रहे बिल्कुल फ्री, पाने के लिए करें छोटा-सा काम

गेम में होने वाले बड़े बदलाव

  • New Koda character
  • New M590 Shotgun (with area explosion)
  • Sniper Crosshair
  • Finishing Move using Fists and Pants
  • Weapon Balance Adjustments (P90, M4A1, M14, Trogon, and M1014)
  • Character Balance Adjustments (Ryden, Lila, Hayato, Kairos, Nairi, Wukong, Tatsuya)
  • Character Skill Rewords (Alvaro “Rageblast”, Skyler)
  • Awakening System Rework
  • Battle Royale and Clash Squad Updates (BR Vending Machine, Frosty Track, CS Mushroom Purchase Optimization, Cyber Mushroom Optimization)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपडेट के साथ गेम में नया कैरेक्टर भी आएगा। साथ ही साथ पुराने यानी मौजूदा कैरेक्टर में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 15 October 2025: गरेना लाया नए कोड, बिना डायमंड के अनलॉक करें Special Rewards

अन्य जानकारी

  • अपडेट के साथ नया जिपलाइन एनीमेशन देखने को मिलेगा। जिपलाइन में अब एक शानदार इलेक्ट्रिक इफेक्ट है और जिपलाइन के बीच में उसे उलटने या केंसिल करने की सुविधा देता है।
    इसके अलावा, एयर ड्रॉप अपडेट प्लेयर्स को शुरुआती गेम में एयर ड्रॉप मैप पर गिफ्ट बॉक्स के रूप में दिखाई देते हैं।
  • इतना ही नहीं, दुश्मनों की अब एक चमकदार आउटलाइन होगी, जिससे उन्हें लड़ाई में पहचानना आसान हो जाएगा।
  • अपडेट के साथ एक बर्फ-थीम वाला व्हीकल पेश किया जा रहा है, जो एक अनोखी सवारी देता है।
  • अल्ट्रा स्कैनर एक नया टूल है, जो न केवल आस-पास के दुश्मनों को हाइलाइट करता है, बल्कि मैप पर हॉटस्पॉट को भी दिखाता है।