comscore

आपके स्मार्टफोन में नहीं चल रहा Free Fire Max? ऐसे करें समस्या ठीक

कई बार होता है कि Free Fire Max स्मार्टफोन में नहीं चलता है। इस कारण गेमिंग का पूरा मजा किरकिरा हो जाता है। अच्छी बात यह है कि इस इश्यू को कुछ टिप्स को फॉलो करके ठीक किया जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 10, 2025, 12:39 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max सबसे ज्यादा खेले जाने वाला मोबाइल गेम है। इसका गेमप्ले और ग्राफिक्स बहुत शानदार हैं। यही कारण है कि इससे दुनियाभर के करोड़ों गेमर्स जुड़े हैं। हालांकि, कई बार गेम फोन में ओपन नहीं होता है, जिससे पूरा मजा खराब हो जाता है। यदि आप भी इस तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। हम आपको इस गेमिंग गाइड में कुछ Tips देने जा रहे हैं। इन्हें फॉलो करके आप फ्री फायर मैक्स की समस्या को आसानी से ठीक कर पाएंगे और यह गेम पहले की तरह आपके डिवाइस में चलने लगेगा। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 16 January 2026: फ्री में मिल सकते हैं डायमंड, स्किन्स और प्रीमियम रिवॉर्ड्स, जल्दी करें

Free Fire Max Tips

इंटरनेट कनेक्शन

स्लो इंटरनेट होने की वजह से कई बार फ्री फायर मैक्स गेम फोन में नहीं चलता है। इसके लिए फास्ट स्पीड वाले कनेक्शन की जरूरत पड़ती है। इसके लिए आप जब भी गेम खेलें, तो स्ट्रॉन्ग नेटवर्क वाले वाईफाई या मोबाइल नेटवर्क का उपयोग करें। इससे गेम मख्खन की तरह चलने लगेगा। news और पढें: Free Fire Max में The Swan Emote आधे Diamonds में करें Claim, जानें कैसे

स्टोरेज

फ्री फायर मैक्स को रन करने के लिए अधिक स्टोरेज की जरूरत होती है। इससे यह गेम स्मूथली काम करता है। इसे वर्किंग बनाए रखने के लिए फोन में उन ऐप, फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट को डिलीट करें, जिनकी आपको जरूरत नहीं है। news और पढें: Free Fire Max में आया स्पेशल इवेंट, फ्री में मिल रहा SATORU GOJO बंडल

रीबूट

कई बार स्मार्टफोन में बग आने की वजह से फ्री फायर मैक्स क्रैश हो जाता है। इस समस्या को ठीक करने के लिए फोन को रीस्टार्ट करें। इससे बग हट जाएगा और मोबाइल गेम पहले की तरह काम करने लगेगा।

सिस्टम सॉफ्टवेयर

डिवाइस का पुराना सॉफ्टवेयर किसी भी ऐप या फिर गेम की फंक्शनिंग व परफॉर्मेंस को प्रभावित करता है। इस कारण गेम या ऐप ओपन नहीं होते हैं। इस परेशानी को सॉफ्टवेयर अपडेट करके ठीक किया जा सकता है। इसे अपडेट करने के लिए फोन की सेटिंग में जाएं। यहां आपको सॉफ्टवेयर अपडेट का ऑप्शन मिलेगा, जिससे डिवाइस अपडेट हो जाएगा और ऐप व गेम पहले की तरह चलने लगेंगे।