Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 29, 2025, 09:28 AM (IST)
Free Fire Max में Ninja Ring इवेंट की एंट्री हो गई है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को M1873 Emerald Blaze गन स्किन और Malachite Ninja Bundle फ्री पाने का मौका मिल रहा है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह गेम का एक लक रॉयल इवेंट है, जिसमें फ्री रिवॉर्ड्स पान के लिए प्लेयर्स को अपना लक अजमाना होता है। लक अजमाने के लिए आपको इवेंट में Spin करना होता है, जिसके लिए इन-गेम करेंसी Diamonds खर्च करनी होती है। हर स्पिन पर आपको एक रिवॉर्ड मिलेगा। यहां जानें सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max में Little Monster Gloo Wall Skin करें Claim, आधे Diamonds होंगे खर्च
Free Fire Max में Ninja Ring इवेंट शुरू हो गया है, जो कि अगले 10 दिन तक जारी रहने वाला है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को कई सारे एक्सक्लूसिव इन-गेम आइटम्स फ्री पाने का मौका मिल रहा है। जैसे कि हमने बतया यह गेम का एक लक रॉयल इवेंट है, जिसमें स्पिन करने पर आपको रिवॉर्ड्स प्राप्त होंगे। और पढें: Free Fire Max में एक साथ 2000 Gold मिल रहे बिल्कुल फ्री, अभी ऐसे करें क्लेम
Ninja Ring इवेंट में 1 स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स है। वहीं, 5 स्पिन की कीमत 100 डायमंड्स है, लेकिन डिस्काउंट के बाद आप महज 90 डायमंड्स में ही 5 स्पिन कर सकते हैं। हर स्पिन पर आपको गेम में फ्री रिवॉर्ड्स मिलेंगे। यहां देखें रिवॉर्ड्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 7 January 2026: आज मुफ्त में मिल रहे धमाकेदार रिवॉर्ड्स, जल्दी करें कोड रिडीम
1. M1873 Emerald Blaze Gun Skin
2. Malachite Ninja Bundle
3. Jade Ninja Bundle
4. Ninja Arsenal Gloo Wall Skin
5. Universal Ring Token (अगर स्पिन के जरिए आपको यूनिवर्सल रिंग टोकन मिलता है, तो आप इसे एक्सचेंज करके ग्रैंड प्राइस के लिए क्लेम कर सकते हैं।)