Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 30, 2025, 10:07 AM (IST)
Free Fire Max में आमतौर पर गन स्किन, वाउचर, बंडल और इमोट जैसे आइटम को पाने के लिए डायमंड खर्च करने पड़ते हैं, जो कि असली पैसे के आते हैं। इस वजह से ज्यादातर गेमर्स डायमंड खर्च करने से पहले कई बार सोचते हैं। ऐसे ही खिलाड़ियों के लिए गेम में इवेंट्स और मिशन लाइव किए जाते हैं। इनसे फ्री में प्रीमियम आइटम पाने का चांस मिलता है। अगर आप उन खिलाड़ियों में से एक हैं और फ्री में शानदार आइटम पाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है। और पढें: Free Fire Max में XM8 X MAC10 इवेंट की एंट्री, XM8 Sinister Pumpkin Gun Skin पाएं FREE
हम आपको यहां Free Fire Max में एक्टिव Newbie Missions के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं, जिन्हें पूरा करके आप गन स्किन के साथ-साथ गोल्ड कॉइन, गोल्ड और लक रॉयल वाउचर पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Diamond redeem codes Today 11 January: डायमंड पाएं फ्री, आ गए लेटेस्ट रिडीम कोड्स
फ्री फायर मैक्स में गेमर्स के लिए Newbie Missions लाइव हैं। इन्हें पूरा करके Booyah वेपन स्किन, 500 गोल्ड कॉइन, 2 गोल्ड वाउचर और 2 लक रॉयल वाउचर क्लेम किए जा सकते हैं। इन आइटम के लिए निम्नलिखित टास्क को पूरा करना होगा : और पढें: Free Fire Max गेमर्स के लिए अच्छी खबर, आधे दाम में मिल रहा Number 1 Emote