16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में गोल्ड वाउचर के साथ फ्री मिल रहे 500 गोल्ड कॉइन, पाने के लिए करें ये काम

Free Fire Max में गेमर्स के लिए Newbie Missions एक्टिव हैं। इन्हें पूरा करके गोल्ड कॉइन, वाउचर के साथ शानदार गन स्किन पाई जा सकती है।

Published By: Ajay Verma

Published: Apr 30, 2025, 10:07 AM IST

Free Fire Max (1)

Free Fire Max में आमतौर पर गन स्किन, वाउचर, बंडल और इमोट जैसे आइटम को पाने के लिए डायमंड खर्च करने पड़ते हैं, जो कि असली पैसे के आते हैं। इस वजह से ज्यादातर गेमर्स डायमंड खर्च करने से पहले कई बार सोचते हैं। ऐसे ही खिलाड़ियों के लिए गेम में इवेंट्स और मिशन लाइव किए जाते हैं। इनसे फ्री में प्रीमियम आइटम पाने का चांस मिलता है। अगर आप उन खिलाड़ियों में से एक हैं और फ्री में शानदार आइटम पाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है।

हम आपको यहां Free Fire Max में एक्टिव Newbie Missions के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं, जिन्हें पूरा करके आप गन स्किन के साथ-साथ गोल्ड कॉइन, गोल्ड और लक रॉयल वाउचर पा सकते हैं।

TRENDING NOW

Free Fire Max Newbie Missions

फ्री फायर मैक्स में गेमर्स के लिए Newbie Missions लाइव हैं। इन्हें पूरा करके Booyah वेपन स्किन, 500 गोल्ड कॉइन, 2 गोल्ड वाउचर और 2 लक रॉयल वाउचर क्लेम किए जा सकते हैं। इन आइटम के लिए निम्नलिखित टास्क को पूरा करना होगा :

  • तीन बार डेली मिशन को पूरा करने पर बोयाह वेपन स्किन को क्लेम किया जा सकता है।
  • गेम के किसी भी मोड में तीन बार रैंक्ड मैच खेलने पर 500 गोल्ड कॉइन मिलेंगे।
  • एक बार क्राफ्टलैंड मैप में खेलने पर भी 500 गोल्ड कॉइन रिवॉर्ड के तौर पर दिए जाएंगे।
  • किसी भी मैच में Homer कैरेक्टर का इस्तेमाल करने पर 2 गोल्ड वाउचर मिलेंगे।
  • स्क्वाड के साथ BR-रैंक्ड मैच में 51 बार टॉप टीम में बने रहने पर 2 लक रॉयल वाउचर मिलेंगे।

कैसे करें आइटम क्लेम ?

  • अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
  • गेम लॉबी में राइट साइड में बने स्टार बटन पर क्लिक कर लें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर न्यूबी मिशन ओपन हो जाएगा।
  • यहां टास्क पढ़कर गेम में पूरा करें।
  • दोबारा इस सेक्शन में आएं और क्लेम बटन पर टैप करें।
  • इस तरह आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language