Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 18, 2025, 01:15 PM (IST)
Free Fire Max में नए Lucky Board इवेंट की एंट्री हो गई है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को गेम में कई तरह के इन-गेम आइटम्स बिल्कुल फ्री रिवॉर्ड्स के तौर पर पाने का मौका मिल रहा है। इन रिवॉर्ड्स लिस्ट में Foxlight Phantom Bundle, Foxlight Fantasy Bundle और Little Foxy Run पाने का मौका मिल रहा है। बंडल के अलावा, इवेंट में ग्लू वॉल स्किन व कई सारे टोकन्स भी पाने का मौका मिल रहा है। इस इवेंट की खासियत की बात करें, तो यह एक लकी बोर्ड इवेंट है। इस इवेंट के बोर्ड में कई रिवॉर्ड्स को शामिल किया गया है, जिन्हें आप स्पिन करके क्लेम कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात है यह कि इस इवेंट में आपके साथ कई और प्लेयर्स हिस्सा लेकर रिवॉर्ड्स के लिए अपना लक अजमा सकते हैं। आइए जानते हैं इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max में शानदार Target Practice इमोट मिल रहा फ्री, ऐसे करें अनलॉक
Garena गेम डेवलपर कंपनी ने Free Fire Max गेम में 18 फरवरी 2025 को इस इवेंट की एंट्री हो गई है। यह इवेंट 25 फरवरी 2025 तक लाइव रहेगा। जैसे कि हमने बताया यह लकी बोर्ड इवेंट है, जिसमें कई तरह के रिवॉर्ड्स मौजूद हैं। इन रिवॉर्ड्स को क्लेम करने के लिए आपको अन्य इवेंट्स की तरह स्पिन करना होगा। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 27 November 2025: आ गए एक्टिव कोड, बिना Diamond के पाएं Pet-Crates
स्पिन करने के लिए गेम में डायमंड्स खर्च करने होंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस बोर्ड को आपके साथ कई अन्य प्लेयर्स द्वारा एक्सेस किया जा सकता है। ऐसे में यदि किसी रिवॉर्ड को यदि किसी और प्लेयर ने क्लेम कर लिया तो वो प्राइज बोर्ड से रिमूव हो जाएगा। आप चाहे तो इस बोर्ड को बिल्कुल बदल भी सकते हैं। और पढें: Free Fire Max के सबसे पावर पैक्ड कैरेक्टर, हर मैच में आपको दिलाएंगे जीत
1. Foxlight Phantom Bundle
2. Foxlight Fantasy Bundle
3. Little Foxy Run
4. Foxlight Fantasy Gloo Wall Skin
5. Loot Box
6. Vouchers
7. Weapon Loot Crate
8. Leg Pocket
Lucky Board इवेंट में मिलने वाले रिवॉर्ड्स को क्लेम करने के लिए आपको अन्य लक रॉयल इवेंट्स की तरह ही स्पिन करना होगा। इसमें 1 स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स है।