comscore

Free Fire Max में Mystery Shop इवेंट की एंट्री, Cricket Man Bundle पाने का मौका

Free Fire Max में Mystery Shop इवेंट शुरू हो गया है। इस इवेंट के जरिए आप प्लेयर्स को Cricket Man Bundle पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Manisha | Published: May 18, 2025, 11:08 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Mystery Shop इवेंट लाइव हो गया है। इस इवेंट के जरिए आप Cricket Man Bundle जैसे कई सारे धांसू इन-गेम आइटम्स को 90 प्रतिशत तक के डिस्काउंट में क्लेम कर सकते हैं। मिस्ट्री शॉप इवेंट की बात करें, तो यह इस गेम का एक पॉपुलर इवेंट है। इस इवेंट में प्लेयर्स को एक व्हिल घुमानी होती है, व्हिल स्टॉप होने पर आपके सामने एक नंबर आएगा, उस नंबर के हिसाब से ही इस इवेंट में डिस्काउंट ऑफर मिलता है। उदाहरण के तौर पर यदि आपके सामने 90 आया, तो आपको इस इवेंट में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 90 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। यहां जानें सभी डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

Free Fire Max में Mystery Shop इवेंट शुरू हो गया है। जैसे कि हमने बताया इस इवेंट के जरिए प्लेयर् को Cricket Man Bundle पाने का मौका मिल रहा है। यह एक लक रॉयल इवेंट है। इस इवेंट में की व्हिल जितने प्रतिशत पर रुकेगी, उतना ही डिस्काउंट आपको इस इवेंट के रिवॉर्ड्स पर मिलेगा। वैसे तो इवेंट में डिफॉल्ट रूप से Powerplay Emote पाने का मौका मिल रहा है, लेकिन यदि आप Cricket Man Bundle पाना चाहते हैं तो आपको 10 डायमंड्स देकर रिवॉर्ड को स्विच करना होगा। इसके बाद आप बंडल को डिस्काउंट में खरीद सकेंगे। news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका

रिवॉर्ड्स की लिस्ट

1. Cricket Man Bundle news और पढें: Free Fire Max में 3000 Gold कॉइन मिल रहे बिल्कुल फ्री, पाने के लिए करें छोटा-सा काम

2. Powerplay Emote

3. Universal Evo Token Crate

4. Pumpkin Knight Bundle

5. Cobalt Athlete Bundle

6. Grate Conductor

7. Inner Self Mastery

8. Spikey Spine Gloo Wall skin

9. Spot on Tapestry Gloo wall skin

10. name Change Card

11. Golden Vow

12. Fabled Netherworld Skyboard

13. Spikey Spines Backpack

14. Tidal Waves Pan

15. The Orange Monster

इवेंट को कैसे करें एक्सेस

1. सबसे पहले फोन में Free Fire Max Game ओपन कर लें।

2. इसके बाद Store सेक्शन पर जाएं।

3. यहां आपको Highlight में Mystery Shop इवेंट का बैनर दिखेगा।

4. इस बैनर पर क्लिक करके आप रिवॉर्ड्स को क्लेम कर सकते हैं।