
Free Fire Max गेमर्स के लिए खुशखबरी है। गेम में Mystery Shop लाइव हो गई है, जिसमें एक्सक्लूसिव मेल और फीमेल बंडल मिल रहा है। इसे बेहद कम डायमंड में खरीद कर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा, पैराशूट, व्हीकल स्किन, वेपन व ग्लू वॉल स्किन समेत कई शानदार आइटम को डिस्काउंटेड रेट पर पाने का मौका मिलेगा।
फ्री फायर मैक्स मिस्ट्री शॉप बेहद खास है। इस प्राइज पूल में रिवॉर्ड के तौर पर डिस्काउंट परसेंटेज मिलती है, जो आपकी किस्मत पर निर्भर करती है। इससे आप सस्ते में स्किन, लूट बॉक्स और टोकन क्रेट जैसे कई एक्सक्लूसिव आइटम खरीद सकते हैं। हम आपको यहां आज स्टोर में मिलने वाले आइटम के बारे में बताने जा रहे हैं।
Caped Shimmer Bundle
गेमिंग आर्टिकल में ऊपर बताए गए सभी आइटम Mystery Shop में मिल रहे हैं। इन सभी को आप सस्ते में प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप फॉलो करें :-
1. अपने फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
2. राइट कॉर्नर में बने स्टोर सेक्शन में जाएं।
3. यहां आपको Mystery Shop दिखाई देगी, उस पर टैप करें।
4. अब आपको एक डिस्काउंट परसेंटेज मिलेगी।
5. इसके बाद आप उस डिस्काउंट पर स्टोर में वाले आइटम को डायमंड खर्च करके खरीद सकते हैं।
फ्री फायर को भारत में चीनी कनेक्शन के कारण बैन किया गया था। इसके बाद गरेना ने फ्री फायर मैक्स को भारत में लॉन्च किया, तब से लेकर अब तक यह गेम गेमर्स के दिल में बसा हुआ है। इसे खेलने वाले गेमर्स की संख्या लाखों में है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language