20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire MAX में Glowing Memory बंडल पाने का मौका, अगस्त के लिए आ गया Mystery इवेंट

Free Fire MAX में नया Mystery इवेंट अगस्त महीने के लिए शुरू हो गया है। इस इवेंट में Glowing Memory बंडल के साथ-साथ काफी कुछ पाने का मौका मिल रहा है। यहां जानें इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Aug 04, 2024, 03:49 PM IST

Microsoft - 2024-08-04T154830.188

Story Highlights

  • Free Fire MAX में नया Mystery इवेंट हुआ शुरू
  • 1 हफ्ते जारी रहेगा इवेंट
  • इवेंट में Glowing Memory बंडल पाने का मौका

Free Fire MAX गेम में अगस्त 2024 महीने के लिए नया Mystery Event लाइव हो गया है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को एक से बढ़कर एक आइटम्स तगड़े डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इस इवेंट के ग्रैंड प्राइज की बात करें, तो इसमें Glowing Memory Bundle और Top DJ Alok शामिल हैं। वहीं, अन्य रिवॉर्ड्स में Budgerigar (Top), Didi Smiley Gloo Wall skin, Pink Heavens गन स्किन आदि शामिल है।

Free Fire MAX का नया Mystery इवेंट सिर्फ 1 हफ्ते के लिए लाइव किया गया है। अगर आप इस इवेंट में मिलने वाले धांसू रिवॉर्ड्स को पाना चाहते हैं, तो इसमें जल्द से जल्द हिस्सा लें। मिस्ट्री इवेंट में प्लेयर के सामने एक में शुरू होता है, जिसे रोकर आपके सामने डिस्काउंट आता है। उदाहरण के तौ पर यदि आपके Prize Pool में 70 प्रतिशत डिस्काउंट रहा, तो आपको इस इवेंट में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 70 प्रतिशत तक का ऑफ मिलेगा।

जैसे कि हमने बताया इस इवेंट में ग्रैंड प्राइज के तौर पर Glowing Memory Bundle मिल रहा है। वैसे इस आइटम ती कीमत 1199 डायमंड्स है, लेकिन इसे आप 70 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 359 डायमंड्स में पा सकेंगे। DJ Alok की कीमत 599 डायमंड्स है, लेकिन इसे आप 179 डायमंड्स में पा सकेंगे। यदि आप कम डायमंड्स खर्च करके प्रीमियम रिवॉर्ड्स पाना चाहते हैं, तो यह इवेंट आपके लिए ही है।

Free Fire MAX के Mystery इवेंट में मिलने वाले रिवॉर्ड्स-

1. Glowing Memory Bundle

2. Top DJ Alok

3. Budgerigar (Top)

4. Digi Smiley Gloo Wall

5. Soft Mint

6. Airman Rouge (Head)

7. Wasteland Roamer (Bottom)

8. Knight

9. Doggo

10. Frozen Clown Facepaint

11. Katana- Emerald Power

12. Motorbike- Rock ‘n’ Rider

13. Loot Box- Evil Howler

इवेंट में कैसे लें हिस्सा?

1. इवेंट में हिस्सा लेने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में Free Fire Max ओपन करना होगा।

2. अब इवेंट सेक्शन में आपको Mystery इवेंट का बैनर दिखेगा।

3. इस बैनर पर क्लिक करके आपके सामने Prize Pool शुरू हो जाएगा। Stop करते ही आपके सामने डिस्काउंट ऑफर आ जाएगा। आपके सामने जितने का भी डिस्काउंट आया होगा, आप उस डिस्काउंट के साथ इवेंट में मिलने वाले सभी रिवॉर्ड्स पा सकेंगे।

TRENDING NOW

4. अब रिवॉर्ड पाने के लिए आपको अपने डायमंड्स खर्च करने होंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language