comscore

Free Fire Max में Multiplayer Skywing Loaded Ride पाएं फ्री, नया Faded Wheel इवेंट हुआ शुरू

Free Fire Max में Multiplayer Skywing Loaded Ride जैसे रिवॉर्ड्स पाने का मौका मिल रहा है। गेम में नया Faded Wheel इवेंट शुरू हो चुका है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jul 07, 2025, 09:04 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में नए Multiplayer Skywing Faded Wheel इवेंट लाइव हो गया है। इस इवेंट में प्लेयर्स को Multiplayer Skywing- Loaded Ride व Crowned Roar Backpack पाने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा भी इस इवेंट में कई रिवॉर्ड्स फ्री मिलेंगे। Faded Wheel इवेंट की खास बात बताएं, तो इस इवेंट में पहले 2 स्पिन पर 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसक मतलब यह है कि इस गेम में लक अजमाने के लिए आप जो पहले दो स्पिन करेंगे, उसमें आपको स्पिन की कीमत का 80 प्रतिशत कम देना होगा। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire Max में नए Faded Wheel इवेंट की एंट्री हो गई है, जो कि 1 हफ्ते तक लाइव रहने वाला है। इस इवेंट की थीम Multiplayer Skywing है। रिवॉर्ड्स की बात करें, तो इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को Multiplayer Skywing- Loaded Ride व Crowned Roar Backpack आदि फ्री पाने का मौका मिल रहा है। हालांकि, जैसे हमने बताया यह एक लक रॉयल इवेंट है। इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए आपको गेम में अपना लक अजमाना होगा। लक अजमाने के लिए आपको डायमंड्स खर्च करके स्पिन करना होता है। हर स्पिन पर आपको रिवॉर्ड्स मिलेंगे, जो कि Faded Wheel इवेंट का हिस्सा हैं। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Spin की कीमत

Multiplayer Skywing Faded Wheel इवेंट में पहले 2 स्पिन पर 80 प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में पहले स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स है, जिसे आप 2 डायमंड्स में ही कर सकेंगे। इसी तरह अन्य रिवॉर्ड्स पाने के लिए आपको स्पिन करने होंगे। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

रिवॉर्ड्स

1. Multiplayer Skywing- Loaded Ride

2. Cube Fragment

3. Wound Strokes (VSS) Weapon Loot Crate

4. Bat- Buttercup Dusk

5. Pet Food

6. Supply Crate

7. Loot Box Heaven Warrior

8. Ice Blossom (M60) Weapon Loot Crate

9. Armor Crate

10. Crowned Roar Backpack

इवेंट कैसे करें एक्सेस?

1. सबसे पहले अपने फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।

2. यहां आपको इवेंट सेक्शन में आज के लिए जारी इवेंट का बैनर दिख जाएगा।

3. इस बैनर पर क्लिक करके आप इवेंट से जुड़ी सभी जानकारी पा सकते हैं।