Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Sep 28, 2024, 10:11 AM (IST)
Free Fire MAX में Limited Punch नाम से एक नया Moco Store लाइव हो गया है। इस मोको स्टोर के तहत गेमर्स कई प्राइज पा सकते हैं। प्लेयर्स के पास ग्रैंड के साथ-साथ बोनस प्राइज पाने का मौका है। प्लेयर्स को ग्रैंड प्राइज के तौर पर Fist, Persia Valor Bundle, Katana आदि पाने का मौका मिल रहा है। वहीं, बोनस प्राइज के रूप में Zasil, Skull Hunter Grenade, Backpack, Finn आदि आइटम रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहे हैं। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
फ्री फायर मैक्स में यह मोको स्टोर अगले 17 दिनों के लिए उपलब्ध है। प्लेयर्स को पहले मोको स्टोर के ग्रैंड और बोनस दोनों प्राइज लिस्ट में से उन दो-दो आइटम को सिलेक्ट करना होगा, जिन्हें वे पाना चाहते हैं। उसके बाद एक प्राइज लिस्ट बनेगी, जो आइटम प्लेयर्स पा सकेंगे। इन आइटम को पाने के लिए गेमर्स को स्पिन करना होगा, जिनके लिए डायमंड यानी इन-गेम करेंसी खर्च करने होगी। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
गेम का डेवलपर Garena गेमर्स को अधिकतम छह स्पिन पर ग्रैंड प्राइज की गारंटी दे रहा है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका