07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire MAX में Spirit Fox पाने का मौका, आ गया नया MOCO Store इवेंट

Free Fire MAX में नया MOCO Store Casual pants इवेंट लाइव हो गया है। इस इवेंट में Spirit Fox फ्री पाने का मौका मिल रहा है। यहां जानें इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Jul 18, 2024, 07:01 PM IST

Gaming (1)

Story Highlights

  • Free Fire MAX में नया इवेंट हुआ लाइव
  • Spirit Fox फ्री पाने का मौका
  • कम डायमंड्स में पाएं धांसू रिवॉर्ड्स

Free Fire MAX में MOCO Store Casual pants इवेंट लाइव हो गया है। इस इवेंट में यूजर्स को ग्रैंड प्राइज के तौर पर Patterned Casual Pants, Plaid Casual Pants व Katana- Spirited Overseers पाने का मौका मिल रहा है। वहीं, बोनस प्राइज के तौर पर Spirit Fox, Grenade- Brassy Mic व Backpack- Reindeer आदि फ्री मिल रहा है। हालांकि, अन्य MOCO Store इवेंट की तरह इस इवेंट में भी आपको ग्रैंड व बोनस प्राइज में से सिर्फ 2 प्राइज सिलेक्ट करना होगा।

Free Fire MAX में MOCO Store Casual pants इवेंट भारतीय सर्वर लाइव हो गया है। यह इवेंट 2 हफ्ते तक लाइव रहेगा। ऐसे में आप 2 हफ्ते तक इस इवेंट के जरिए रिवॉर्ड के लिए अपना लक अजमा सकते हैं। जैसे कि हमने बताया इस इवेंट में आपको ग्रैंड प्राइज और बोनस प्राइज में से दो रिवॉर्ड को सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपके सामने कई रिवॉर्ड ओपन हो जाएंगे। आप अपने डायमंड्स खर्च करके स्पिन कर सकते हैं। इस इवेंट में स्पिन के साथ आप रिवॉर्ड पा सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस इवेंट में मैक्सिमम 6 स्पिन के साथ आपको ग्रैंड प्राइज यकिनन प्राप्त होगा।

MOCO Store Casual pants इवेंट स्पिन की कीमत

MOCO Store इवेंट में 1 स्पिन की कीमत महज 9 डायमंड्स है। वहीं, दूसरे स्पिन की कीमत 19 डायमंड्स है। 3 स्पिन की कीमत 59 डायमंड्स, 4 स्पिन की कीमत 99 डायमंड्स, पांच स्पिन क कीमत 199 डायमंड्स है और छठे स्पिन की कीमत 599 डायमंड्स है।

रिवॉर्ड्स

1. Patterned Casual Pants

2. Plaid Casual Pants

3. Katana- Spirited Overseers

बोनस प्राइज

1. Spirit Fox

2. Grenade- Brassy Mic

3. Backpack- Reindeer

आपको ग्रैंड व बोनस में से एक-एक अपना पसंदीदा रिवॉर्ड सिलेक्ट करना है। इसके बाद अगली स्क्रीन पर आपको कई रिवॉर्ड व बोनस प्राइज आ जाएंगे। इसके बाद आपको 9 डायमंड्स खर्च करके स्पिन करना होगा। कम से कम 6 स्पिन के बाद आपके द्वारा ग्रैंड प्राइज आप यकिनन पा सकेंगे।

इवेंट में कैसे लें हिस्सा?

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Free Fire MAX गेम ओपन करनी होगी।

2. इसके बाद इवेंट सेक्शन में आपको MOCO Store Casual pants इवेंट का बैनर दिखाई देगा।

3. इस बैनर पर क्लिक करके आपको इस इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स मिल जाएंगी।

4. अब आपको ग्रैंड व बोनस प्राइज से एक-एक रिवॉर्ड सिलेक्ट करना है।

TRENDING NOW

5. इसके बाद डायमंड्स खर्च करके आप स्पिन कर सकेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language