Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 01, 2025, 01:47 PM (IST)
Garena Free Fire MAX में एक ऐसा इवेंट चल रहा है, जो प्लेयर्स को फ्री में बिना डायमंड खर्च किए ही कई धमाकेदार रिवॉर्ड पाने का मौका मिल रहा है। गेमर्स सिर्फ लॉग इन करके भी रिवॉर्ड पा सकते हैं। इस इवेंट में प्लेयर्स कुछ स्पेसिफिक टास्क करने होंगे। हर टास्क करने पर उन्हें अलग-अलग संख्या में Reputation Points मिलेंगे। इन पाइंट्स के जरिए वे अलग-अलग लेव पर कई प्रोग्रेस रिवॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं कैसे। और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
Garena Free Fire MAX Midnight Ace इवेंट में गेम में अगले 10 दिनों तक चलने वाला है। इस इवेंट में प्लेयर्स को अलग-अलग टास्क करने पर विभिन्न रिवॉर्ड पाने का मौका मिल रहा है। किसी भी प्लेयर्स के लिए यह टास्क करना आसान है। डेली टास्क हर रोद सुबह 4 बजे रीसेट हो जाते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें
अब सभी रिवॉर्ड के सामने क्लेम बटन दिखेगा। इस पर क्लिक करके रिवॉर्ड हासिल कर लें। इस तरह प्लेयर्स एक से एक अच्छे आइटम पा सकते हैं। ये आइटम गेमर्स को मजेदा बना दंगे। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे