
Free Fire Max गेमर्स के लिए खासतौर पर Manga Artist बंडल लाया गया है। इससे मिलने वाली आउटफिट से गेम में आपके कैरेक्टर को बेहद ही यूनीक और स्टाइलिश लुक मिलेगा। इसके अलावा, Heal Gun के लिए स्किन भी मिलेगी। इससे गन की पावर, एक्यूरेसी और मैगजीन का साइज बढ़ जाएगा। इससे गेम में बने रहने में मदद मिलेगी। ऐसे में अगर आप भी इन आइटम को पाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा।
फ्री फायर मैक्स में मिलने वाले Manga Artist बंडल को बोयाह पास प्रीमियम और प्रीमियम प्लस पास के साथ पाया जा सकता है। इन पास को खरीदने पर केवल बंडल ही नहीं हील गन स्किन, बैट, बाइक स्किन, सीक्रेट क्लू प्ले कार्ड, पेट फूड, 1000 गोल्ड कॉइन और बॉनफायर मिल रहा है। साथ ही, 4 एक्सट्रा इमोट स्लॉट और प्रीमियम प्रोफाइल बैज भी रिवॉर्ड के रूप में दिया जा रहा है।
गेमिंग खबर में ऊपर बताए गए रिवॉर्ड्स को पाने के लिए बोयाह पास की प्रीमियम और प्रीमियम प्लस सब्सक्रिप्शन को खरीदना होगा। इसके प्रीमियम पास की कीमत 399 डायमंड है। वहीं, इसके प्रीमियम प्लस पास को 899 डायमंड में प्राप्त किया जा सकता है। यहां जिन डायमंड की बात हो रही है, यह गेमिंग करेंसी है। इसे असली पैसे खर्च करके पाया जा सकता है।
Author Name | Ajay Verma
Select Language