comscore

Free Fire Max गेमर्स के लिए आया Manga Artist बंडल, जानें कैसे करें Claim

Free Fire Max में Manga Artist बंडल आ गया है। इसके साथ 1000 गोल्ड कॉइन और Heal Pistol - Paw Paw! गन स्किन भी मिल रही है। इन सभी को एक साथ पाया जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 03, 2025, 08:53 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max गेमर्स के लिए खासतौर पर Manga Artist बंडल लाया गया है। इससे मिलने वाली आउटफिट से गेम में आपके कैरेक्टर को बेहद ही यूनीक और स्टाइलिश लुक मिलेगा। इसके अलावा, Heal Gun के लिए स्किन भी मिलेगी। इससे गन की पावर, एक्यूरेसी और मैगजीन का साइज बढ़ जाएगा। इससे गेम में बने रहने में मदद मिलेगी। ऐसे में अगर आप भी इन आइटम को पाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire Max Booyah Pass

फ्री फायर मैक्स में मिलने वाले Manga Artist बंडल को बोयाह पास प्रीमियम और प्रीमियम प्लस पास के साथ पाया जा सकता है। इन पास को खरीदने पर केवल बंडल ही नहीं हील गन स्किन, बैट, बाइक स्किन, सीक्रेट क्लू प्ले कार्ड, पेट फूड, 1000 गोल्ड कॉइन और बॉनफायर मिल रहा है। साथ ही, 4 एक्सट्रा इमोट स्लॉट और प्रीमियम प्रोफाइल बैज भी रिवॉर्ड के रूप में दिया जा रहा है। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

Rewards

  • Manga Artist Bundle
  • Sketching Emote
  • Heal Pistol – Paw Paw!
  • Bat-Wham!
  • Backpack-Manga Pages
  • Skyboard
  • Motobike Swoosh
  • Booyah Pass Pet Choice Crate
  • Cube Fragment
  • Bonfire Playcard
  • 1000 Gold Coins
  • Bonfire
  • Pet Food
  • CS Rank Protection Card

Other Prize

  • 4+ Emote Slots
  • Elimination Announcement
  • Premium Profile Badge
  • 20% Discount at Level 100

कैसे पाएं रिवॉर्ड्स

गेमिंग खबर में ऊपर बताए गए रिवॉर्ड्स को पाने के लिए बोयाह पास की प्रीमियम और प्रीमियम प्लस सब्सक्रिप्शन को खरीदना होगा। इसके प्रीमियम पास की कीमत 399 डायमंड है। वहीं, इसके प्रीमियम प्लस पास को 899 डायमंड में प्राप्त किया जा सकता है। यहां जिन डायमंड की बात हो रही है, यह गेमिंग करेंसी है। इसे असली पैसे खर्च करके पाया जा सकता है।

  • रिवॉर्ड्स के लिए फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
  • स्क्रीन की राइट साइड में बने बोयाह पास बटन पर क्लिक करें।
  • फिर अनलॉक बटन पर प्रेस करें।
  • इसके बाद आप बोयाह पास सेक्शन में पहुंच जाएंगे।
  • यहां से आप अपने हिसाब से प्रीमियम या प्रीमियम प्लस में से किसी एक को चुनकर खरीद लें।
  • इतना करने के बाद आप ऊपर बताए गए सभी आइटम को एक्सेस कर पाएंगे।