comscore

Free Fire Max में लाइव हुआ नया Ring इवेंट, मुफ्त में पाएं Cosmic Chaos स्किन आज

Free Fire Max में नया M1887 x M249 Ring इवेंट शुरू हुआ है। इसमें Cosmic Chaos और Striking Pink जैसी शानदार व प्रीमियम स्किन रिवॉर्ड के तौर पर दी जा रही है। साथ ही, Universal Ring Token भी मिल रहे हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 11, 2025, 09:38 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में अक्सर गेमिंग इवेंट आयोजित किए जाते हैं। इनसे गेमर्स को प्रीमियम आइटम पाने का मौका मिलता है। इस कड़ी में अब एक और शानदार इवेंट लाइव किया गया है, जिसका नाम M1887 x M249 Ring है। इसमें एक या दो नहीं बल्कि चार एक्सक्लूसिव Weapon Skin ईनाम के तौर पर मिल रही हैं, जो गन की पावर को कई गुना बढ़ देंगी। साथ ही, विरोधी के नॉक आउट होने पर स्पेशल अनाउंसमेंट होगी और लॉबी में भी दिखाई देंगी। इसके अलावा, इवेंट से Universal Ring Token को भी क्लेम किया जा सकेगा। news और पढें: Free Fire Max में Glo Technica Gloo Wall Skin पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

Free Fire Max M1887 x M249 Ring

फ्री फायर मैक्स का M1887 x M249 Ring एक लक रॉयल इवेंट है। इसमें M249-Cosmic Chaos, M1887-Incendium Burst, M249-Striking Pink और M1887-Troublemaker गन स्किन ईनाम के रूप में मिल रही है। साथ ही, यूनिवर्सल टोकन भी दिए जा रहे हैं। इन सभी आइटम को स्पिन करके प्राप्त किया जा सकता है। news और पढें: Free Fire Max में 1000 Gold और Agumon Avatar मिल रहा फ्री, अभी करें Claim

news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: गेमर्स की मौज, फ्री में अनलॉक करें Skins और Bundle आज

Rewards

M249-Cosmic Chaos
M1887-Incendium Burst
M249-Striking Pink
M1887-Troublemaker
Universal Ring Token

Spin

अगर आप ऊपर बताई गई स्किन अनलॉक करना चाहते हैं, तो आपको स्पिन करना होगा। इसके लिए डायमंड खर्च करने पड़ेंगे। आपको बता दें कि M1887 x M249 Ring में एक बार स्पिन करने के लिए 20 डायमंड का इस्तेमाल करना होगा। वहीं, 5 बार स्पिन करने के लिए 90 डायमंड खर्च करने होंगे।

कैसे करें स्पिन ?

1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन कर लें।
2. होम स्क्रीन से स्टोर सेक्शन में जाएं।
3. यहां आपको टॉप पर इवेंट दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
4. अब स्पिन बटन पर प्रेस कर दें।
5. इसके बाद स्पिन शुरू होगा और आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।

कब तक लाइव रहेगा Event ?

फ्री फायर मैक्स का गेमिंग इवेंट गेमर्स के लिए अगले 15 दिन तक लाइव रहेगा। इस दौरान प्लेयर्स स्पिन करके ऊपर बताए गए जबरदस्त वेपन स्किन और टोकन क्लेम कर सकते हैं।