comscore

Free Fire MAX में M.O Ring इवेंट हुआ शुरू, Icicle Edge बंडल ऐसे करें क्लेम

Free Fire MAX में नया M.O Ring इवेंट शुरू हो गया है। इस इवेंट के जरिए यूजर्स को Icicle Edge और Amplifiled Bassrock बंडल पाने का मौका मिल रहा है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jun 30, 2024, 04:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX में आ गया M.O Ring इवेंट
  • Icicle Edge बंडल पाने का मौका
  • Amplifiled Bassrock भी मिल रहा फ्री
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में नया M.O Ring इवेंट लाइव हो गया है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को Icicle Edge Bundle Male, Icicle Edge Bundle Female, Amplifiled Bassrock Bundle और Sonictroop Bassrock Bundle Male पाने का मौका मिल रहा है। ग्रैंड प्राइज के अलावा, गेम में यूनिवर्सल रिंग टोकन पाने का भी मौका मिल रहा है। इन टोकन को एक्सचेंज करके आप ग्रैंड प्राइज के लिए क्लेम कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire MAX M.O Ring इवेंट शुरू हो गया है, जो कि अगले 4 दिन तक लाइव रहेगा। इस इवेंट के दौरान आप स्टाइलिश कैरेक्टर आउटफिट बंडल पाने का मौका मिल रहा है, जिसमें Icicle Edge मेल-फीमेल बंडल, Amplifiled Bassrock Bundle और Sonictroop Bassrock Bundle Male बंडल शामिल है। हालांकि, इस इवेंट में रिवॉर्ड्स पर क्लेम करने के लिए आपको स्पिन करना होगा। वहीं, स्पिन के लिए आपको डायमंड्स खर्च करने होंगे। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

M.O Ring इवेंट में स्पिन की कीमत?

M.O Ring इवेंट में रिवॉर्ड पर क्लेम करने के लिए आपको स्पिन करना होगा। वहीं, स्पिन करने के लिए डायमंड्स देने पड़ते हैं, जो कि फ्री फायर मैक्स की इन-गेम करेंसी है। एक स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स हैं। वहीं, 10+1 स्पिन के लिए आपको 200 डायमंड्स खर्च करने होंगे। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

रिवॉर्ड की लिस्ट-

1. Icicle Edge Bundle Male

2. Icicle Edge Bundle Female

3. Amplifiled Bassrock Bundle

4. Sonictroop Bassrock Bundle Male

5. x1 Universal Ring Token

6. x2 Universal Ring Token

7. x3 Universal Ring Token

8. x5 Universal Ring Token

9. x100 Universal Ring Token

M.O Ring इवेंट में कैसे लें हिस्सा?

1. सबसे पहले अपने फोन में Free Fire MAX गेम ओपन करें।

2. इसके बाद इवेंट सेक्शन में लाइव M.O Ring इवेंट बैनर पर क्लिक कर दें।

3. इस बैनर पर क्लिक करते ही आपको इवेंट से जुड़ी डिटेल्स मिल जाएंगी।

4. अब आप डायमंड्स खर्च करके इवेंट में मिलने वाले रिवॉर्ड्स पर अपना लक अजमा सकते हैं।

5. रिवॉर्ड के तौर पर मिले यूनिवर्सल रिंग टोकन को एक्सचेंज कराकर आप रिवॉर्ड पा सकते हैं।