Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 06, 2024, 09:19 AM (IST)
Image: Garena
Free Fire MAX में एक नया लक रॉयल इवेंट लाइव हुआ है। इस इवेंट में प्लेयर्स को कई ग्लू वॉल पाने का मौका मिल रहा है। गेमर्स ग्रैंड प्राइज के अलावा अन्य रिवॉर्ड जैसे आउटफिट आदि पाने का चांस भी है। हालांकि, यह एक लक रॉयल है, इस कारण गेमर्स को ये आइटम पाने के लिए स्पिन करना होगा। स्पिन करने के लिए डायमंड की जरूरत होती है। गेमर्स काफी कम डायमंड में बहुत कुछ पा सकते हैं। आइये, इस नए लक रॉयल के जरिए रिवॉर्ड पाने का पूरा तरीका जानते हैं। और पढें: Free Fire Max में Urban Contrast Bundle पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
Free Fire MAX में Wall Royale इवेंट अगले 14 दिनों के लिए लाइव रहेगा। गेमर्स को ग्रैंड प्राइज के तौर पर ग्लू वॉल मिल रहा है। इस लक रॉयल में मिल रहे आइटम को इन-गेम स्टोर से खरीदने के लिए बड़ी संख्या में डायमंड खर्च करने होते हैं। वहीं, इवेंट कुछ ही डायमंड में गेमर्स को इन्हें पाने का मौका दे रहा है। सभी प्राइज की लिस्ट नीचे दी गई है। और पढें: Free Fire Max में Divergent Fist और Loot Box-Cathy मिल रहा फ्री, लाइव हुआ नया इवेंट
बता दें कि कितने स्पिन पर कौन सा रिवॉर्ड मिलेगा, इसकी कोई गांरटी नहीं है। यह पूरी तरह से प्लेयर के लक पर निर्भर करता है। इस कारण तब तक स्पिन करते रहें, जब तक आपको अपना पसंदीदा आइटम न मिल जाए। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes: मुफ्त में Diamond-Character समेत बहुत कुछ मिल रहा आज, अभी करें कोड रिडीम