comscore

Free Fire MAX में 520 डायमंड्स सिर्फ 160 रुपये में खरीदें, आ गया ‘Less is More’ टॉप-अप इवेंट

Free Fire MAX में नया Less is More टॉप-अप इवेंट लाइव हो गया है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स 520 डायमंड्स को कम से कम कीमत में खरीद सकेंगे। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jul 11, 2024, 07:03 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX का नया टॉप-अप इवेंट Less is More हुआ लाइव
  • इस इवेंट में सस्ते मिल रहे डायमंड्स
  • ऐसे डायमंड्स का करें टॉप-अप
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। यह गेम शानदार गेमप्ले व ग्राफिक्स के लिए पॉपुलर है। गेम डेवलपर कंपनी नियमित रूप से गेम में नए-नए इवेंट जोड़ती रहती है। इसी कड़ी में अब कंपनी ने नया ‘Less is More’ इवेंट लाइव कर दिया है। यह कंपनी का एक टॉप-अप इवेंट है। इस इवेंट के दौरान प्लेयर्स को इन-गेम करेंसी डायमंड्स कम से कम दाम में खरीदने का मौका मिल रहा है। बता दें, फ्री फायर मैक्स में डायमंड्स इन-गेम करेंसी है, जिसके जरिए आप गेम में मौजूद विभिन्न आइटम्स को खरीद सकते हैं। अगर आप अपने लिए डायमंड्स खरीदने की सोच रहे थे, तो यह इवेंट आपके लिए ही है। यहां जानें इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ नया विंटर इवेंट, Cannibal Havoc और The Santa Militia बंडल मिल रहा फ्री

Free Fire MAX में नया टॉप-अप ‘Less is More’ इवेंट लाइव हो गया है। इस इवेंट के जरिए आप डायमंड्स का टॉप-अप कम से कम कीमत में खरीद सकेंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह इवेंट अब सिर्फ 2 दिन तक ही लाइव रहेगा। ऐसे में जल्द से जल्द इवेंट में हिस्सा लेकर इसके बेनेफिट्स का फायदा उठा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max खेलने वालों के लिए खुशखबरी, आधे Diamond में मिल रहा Blade of the Silence बंडल

Less is More Event

Less is More इवेंट की बात करें, जैसे कि हमने बताया यह एक टॉप-अप इवेंट है। इस इवेंट के जरिए आप कम से कम कीमत में Free Fire MAX डायमंड्स का टॉप-अप करा सकते हैं। यह इवेंट 520 डायमंड्स का टॉप-अप आपको 60 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ दे रहा है। आमतौर पर 520 डायमंड्स की कीमत 400 रुपये है। हालांकि, इस टॉप-अप इवेंट में आप 60 प्रतिशत ऑफ के साथ 520 डायमंड्स को सिर्फ 160 रुपये में खरीद सकेंगे। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 5 December 2025: फ्री में अनलॉक करें Bundle और Cosmetic आइटम्स आज, नए कोड दे रहे मौका

How to Top Up 520 Free Fire MAX Diamonds?

1. Less is More इवेंट के तहत कम से कम कीमत में डायमंड्स खरीदने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में Free Fire MAX गेम ओपन करना होगा।

2. इसके बाद आपको इवेंट सेक्शन के तहत Less is More का बैनर दिखेगा।

3. इस बैनर पर क्लिक कर दें।

4. यहां आपको डायमंड्स और डायमंड्स की कीमत दिखाई देगी।

5. अब आप 520 डायमंड्स खरीदने के लिए आपको 60 प्रतिशत ऑफ वाले ऑप्शन पर टैप करना होगा।

6. इसके बाद आप अपने पसंदीदा पेमेंट मोड के जरिए डायमंड्स की पेमेंट करें।