
Free Fire Max में King Of Desert प्रीमियम बंडल मिल रहा है। इस खास बंडल को मुफ्त में पाया जा सकता है। इसके साथ पेट फूड, ग्लू वॉल स्किन, वेपन स्किन, गोल्ड रॉयल वाउचर और गोल्ड कॉइन भी फ्री में मिल रहे हैं। इन सभी आइटम को बोयाह पास प्रीमियम (Booyah Pass Premium) के तहत प्राप्त किया जा सकता है। बता दें कि यह गेम में मिलने वाला खास पास है। इससे उन सभी आइटम को एक साथ अनलॉक किया जा सकता है, जो रेयर और एक्सक्लूसिव होते हैं। इसे खासतौर पर गेमर्स के लिए लाया जाता है।
Free Fire Max का Booyah Pass Premium एक प्रकार का सब्सक्रिप्शन पैक है। इसे खरीदने पर मुफ्त में एक्स्ट्रा इमोट स्लॉट, प्रीमियम बंडल, ग्लू वॉल स्किन, गोल्ड और पेट फूड मिलता है। यही नहीं गोल्ड रॉयल और लक रॉयल वाउचर जैसे आइटम भी मिलते हैं। इन्हें दो अलग-अलग पास में खरीदा जा सकता है।
गेम मेकर गरेना के अनुसार, बोयाह पास प्रीमियम की कीमत 399 डायमंड है। वहीं, बोयाह पास प्रीमियम प्लस 70 प्रतिशत छूट के साथ 3000 डायमंड की बजाय 899 डायमंड में मिल रहा है।
King Of Desert Bundle
Queen of Desert Bundle
King Of Desert – Gloo Wall Skin
Kar98k-King Of Desert
BackPack-Tressure of Desert
Loot Box-Guardian of Desert
Skyboard-Desert Scarab
Booyah Pass Pet Choice
Cube Fragment
Evo Weapon Universal Token
Luck Royale Voucher
Pet Food
Secret Clue
1000 Gold
Bonfire
Gold Royale Vouchers
अगर आप बोयाह पास प्रीमियम प्लस पास लेते हैं, तो आपको ऊपर बताए गए रिवॉर्ड के साथ 4 से ज्यादा इमोट स्लॉट और परचेज पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। साथ ही, गेम में विरोधी को नॉक आउट करने पर स्पेशल अनाउंसमेंट होगी और प्रोफाइल बैज भी मिलेगा।
फ्री फायर मैक्स का बोयाह पास प्रीमियम गेमर्स के लिए है। यह इस महीने एक्टिव रहेगा। इसे गेम को बोयाह पास सेक्शन में जाकर खरीदा जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language