Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Aug 14, 2024, 11:43 AM (IST)
Image: Garena
Free Fire MAX में एक नया इवेंट Lamborghini Ring इवेंट आया है। इस इवेंट में प्लेयर्स को कई धमाल आइटम रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहे हैं। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में इस इवेंट को लक रॉयल के तहत लाया गया है। इसका मतलब है कि रिवॉर्ड पाने के लिए गेमर्स को स्पिन करना होगा और स्पिन के लिए डायमंड खर्च करने होंगे। हालांकि, गेमर्स कुछ संख्या में डायमंड खर्च करके एक से एक अच्छे आइटम जैसे Lamborghini Drift, Lamborghini Ride और Gloo Wall मिल रहे हैं। आइये, इवेंट की सारी डिटेल जानते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 18 October: पाएं मुफ्त Diamonds, skins और खास बंडल्स, ऐसे करें रिडीम
Free Fire MAX में Lamborghini Ring इवेंट चल रहा है। यह अभी गेम में 13 दिनों तक लाइव रहेगा। प्लेयर्स के पास स्पिन करके रिवॉर्ड पाने के लिए पर्याप्त समय है। इस इवेंट में एक स्पिन की कीमत 20 डायमंड है। वहीं, 10 + 1 स्पिन के सेट को 200 डायमंड में खरीदा जा सकता है। प्लेयर्स को रिवॉर्ड सीधा स्पिन करने पर नहीं मिल रहे हैं। गेमर्स को स्पिन करके पहले टोकन कलेक्ट करने होंगे। उसके बाद वे रिवॉर्ड पा सकेंगे। और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अलग-अलग रिवॉरर्ड पाने के लिए प्लेयर्स को विभिन्न संख्या में टोकन कलेक्ट करने होंगे। हर बार स्पिन करने पर भी अलग-अलग संख्या में टोकन दिए जाएंगे। प्लेयर्स के पास रिवॉर्ड पाने का यह अच्छा मौका है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें