Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 29, 2024, 08:04 PM (IST)
Image: Garena
Free Fire MAX गेम में अंत तक सर्वाइव करने के लिए प्लेयर्स को कई इन-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती है। इनमें वेपन्स, इमोट्स, पेट्स व कैरेक्टर आउटफिट आदि शामिल होते हैं। इमोट्स और स्किन गेम के ऐसे आइटम्स हैं, जिनके बिना गेम में सर्वाइव किया जा सकता है। इमोट्स के जरिए गेम में आपके कैरेक्टर को एक यूनिक स्टाइल मिलता है। वहीं, वेपन स्किन आदि के साथ आप अपने हथियारों को आकर्षक बना सकते हैं। ऐसे में ज्यादातर प्लेयर्स इन आइटम्स पर अपने डायमंड्स खर्च नहीं करना चाहते। हर प्लेयर इमोट्स और स्किन्स को मुफ्त में पाने के तरीके ढूंढता रहता है। अगर आप भी इन्हें फ्री पाने का तरीका ढूंढ रहे हैं, तो यहां देखें 3 बेस्ट तरीके। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधी कीमत में मिल रही Thrash Metallic स्किन, अभी करें Unlock
Free Fire Max गेम डेवलपर कंपनी Garena रोजाना नए रिडीम कोड्स की लिस्ट जारी करती है। इन कोड्स को रिडीम करके आप एक से बढ़कर एक रिवॉर्ड बिल्कुल मुफ्त पा सकते हैं। इन रिवॉर्ड्स की लिस्ट में Rare Emotes, गन स्किन, ग्लू वॉल स्किन, वेपन स्किन आदि शामिल होते हैं। गेम में इन सभी आइटम्स को इन-गेम करेंसी डायमंड्स के जरिए खरीदा जाता है। हालांकि, रिडीम कोड्स के जरिए आप इन्हें बिल्कुल फ्री रिवॉर्ड के तौर पर पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 6 December 2025: आ गए लेटेस्ट कोड, Skin और Loot Box मिल रहे फ्री
फ्री फायर मैक्स गेम में फ्री रेयर इमोट्स और गन स्किन पाने का एक तरीका गेम में लाइव होने वाले इवेंट्स भी है। जी हां, गेम में रोजाना कई नए इवेंट्स लाइव होते हैं। इन इवेंट्स में हिस्सा लेकर भी आप कई इन-गेम आइटम्स बिल्कुल फ्री पा सकते हैं। हालांकि, इन इवेंट्स में रिवॉर्ड्स पूरी तरह फ्री नहीं होते हैं। हालांकि, आप रेयर इमोट्स व स्किन को बिना उनकी कीमत दिए पा सकते हैं। दरअसल, इवेंट्स में रिवॉर्ड्स पर अपना लक अजमाया जाता है। लक अजमाने के लिए प्लेयर्स को इवेंट में अपने डायमंड्स खर्च करके स्पिन करना होता है। हर स्पिन में प्लेयर्स को एक नया रिवॉर्ड प्राप्त होता है। और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ नया विंटर इवेंट, Cannibal Havoc और The Santa Militia बंडल मिल रहा फ्री
गेम में डेली रिवॉर्ड्स भी दिए जाते हैं। इन रिवॉर्ड लिस्ट में गोल्ड, डायमंड्स, इमोट्स व गन स्किन आदि शामिल होते हैं। इन रिवॉर्ड्स को पाने के लिए आपको अलग-अलग टास्क करने होते हैं। कई बार तो आपको सिर्फ गेम लॉन-इन करने पर ही रिवॉर्ड प्राप्त हो जाता है। इसके अलावा, इसमें भी इमोट्स व स्किन आदि शामिल होते हैं।