
Free Fire Max में नए Superheroes Ring इवेंट की एंट्री हो गई है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को Super Void Bundle, Super Fusion Bundle और Super Pixel Bundle पाने का मौका मिल रहा है। हालांकि, अन्य फ्री फायर मैक्स इवेंट की तरह इस इवेंट में भी आपको रिवॉर्ड्स पाने के लिए स्पिन करना होगा। इवेंट में स्पिन के लिए प्लेयर्स को डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं। अगर आप यह प्रीमियम बंडल्स पाना चाहते हैं, तो आप इस इवेंट में हिस्सा ले सकते हैं। आइए जानते हैं फ्री फायर मैक्स के इस इवेंट से जुड़ी अन्य सभी डिटेल्स।
Free Fire Max में Superheroes Ring इवेंट लाइव हो चुका है। यह इवेंट 2 हफ्तों तक लाइव रहेगा। जैसे कि हमने बताया इस इवेंट में प्लेयर्स को Super Void Bundle व Super Fusion Bundle पाने का मौका मिल रहा है। इन ग्रैंड प्राइज के अलावा, इवेंट में यूनिवर्सल टोकन रिंग भी मिल रही है। इन टोकन रिंग को एक्सचेंज कराकर आप ग्रैंड प्राइज को क्लेम कर सकते हैं।
Superheroes Ring इवेंट में रिवॉर्ड पाने के लिए प्लेयर्स को डायमंड्स खर्च करके स्पिन करना होगा। कीमत की बात करें, तो इस इवेंट में 1 स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स हैं, जबकि 10+1 स्पिन के लिए 200 डायमंड्स देने होंगे।
रिवॉर्ड्स-
1. Super Void Bundle
2. Super Fusion Bundle
3. Super Pixel Bundle
4. Universal Ring Token
1. इवेंट में हिस्सा लेने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में Free Fire Max गेम ओपन करनी होगी।
2. इसके बाद आपको इवेंट सेक्शन में Superheroes Ring इवेंट का बैनर दिखेगा।
3. इस बैनर पर क्लिक करके आप इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स पा सकेंगे।
4. रिवॉर्ड पाने के लिए आप अपने डायमंड्स खर्च करके स्पिन कर सकते हैं।
5. स्पिन पर आपको ग्रैंड प्राइज या फिर यूनिवर्सल टोकन प्राप्त हो सकता है। यूनिवर्सल टोकन को एक्सचेंज कराकर आप ग्रैंड प्राइज के लिए क्लेम कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language