Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 02, 2024, 02:07 PM (IST)
Image: Garena
Free Fire Max में ज्यादातर गेमर्स BR मोड में मैच खेलना पसंद करते हैं। इस मोड में सर्वाइव करने के लिए ज्यादा से ज्यादा विरोधियों को नॉक आउट करना पड़ता है। इसके लिए प्रो प्लेयर्स हेडशॉट लगाते हैं। इससे एक बार में दुश्मन की हेल्थ 90 प्रतिशत से कम हो जाती है, जिससे उसे गेम से बाहर करना आसान हो जाता है। हालांकि, हेडशॉट लगाना बिल्कुल भी आसान नहीं है। बिगनर्स के लिए तो नामुमकिन है। इसलिए हम यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे नए खिलाड़ी बीआर मोड में हेडशॉट लगा पाएंगे। और पढें: Free Fire Max में आते ही हो जाते हैं नॉक आउट, खेलते वक्त अपनाएं स्मार्ट Tips, सर्वाइव करना होगा आसान
गेम में ज्यादा रिकॉइल वाला वेपन बुलेट फायर करने के दौरान काफी हिलता है। यही कारण है कि नए खिलाड़ियों को कम रिकॉइल वाली गन इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। इससे सटीक निशाना लगाने में काफी आसानी होती है और क्लोज रेंज की फाइट जीतने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। और पढें: Free Fire MAX में मिल रहे 4 Bundle, गेम में आया नया इवेंट
ज्यादातर वेपन फ्री फायर मैक्स में Burst मोड के साथ आते हैं। यह मोड एक बार बटन प्रेस करने पर अनगिनत बुलेट फायर करने की अनुमति देता है। अधिक रिकॉइल के कारण अधिकतर बुलेट दुश्मन को नहीं लगती हैं। इसकी बजाय सिंगल फायर मोड का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे एक बार में एक बुलेट फायर होती है, जिससे एक्यूरेसी बढ़ती है। और पढें: Free Fire Max खेलते वक्त फॉलो करें ये टिप्स, लास्ट जोन की फाइट में मिलेगी जीत
फ्री फायर मैक्स में नए प्लेयर्स बिना स्कोप के दुश्मन पर फायर करते हैं। इसका नतीजा यह निकलता है कि विरोधी को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचता और वह पलतवार करके प्लेयर को नॉक आउट कर देता है। ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए। इसकी बजाय नए गेमर्स को मिड और लॉन्ग रेंज की फाइट में स्कोप का जरूर उपयोग करना चाहिए। इससे हेडशॉट लगाने में आसानी होगी।
बिगनर्स को गरेना फ्री फायर मैक्स में शूट करने के दौरान स्थिर रहना चाहिए। इससे सटीकता बेहतर होती है और सही निशाना लगाना आसान हो जाता है। साथ ही, हेडशॉट भी सटीक लगने लगते हैं। इससे लॉन्ग रेंज की फाइट को भी जीता जा सकता है।