comscore

Free Fire MAX Hacks: सोलो बनाम स्क्वाड मैच में ये गन्स दिलाएंगी जीत

Free Fire MAX Hacks: फ्री फायर मैक्स में प्लेयर्स को बहुत सोच-सेझकर गन सिलेक्ट करनी चाहिए। गेमर्स के लिए यहां कुछ बेस्ट ऑप्शन बताए गए हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Jul 03, 2024, 04:00 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX Hacks: फ्री फायर मैक्स में प्लेयर्स को बहुत सोच-सेझकर गन सिलेक्ट करनी चाहिए। गेमर्स के लिए यहां कुछ बेस्ट ऑप्शन बताए गए हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX Hacks: फ्री फायर मैक्स में प्लेयर्स को कई गन्स मिलती हैं। हर एक गन अलग-अलग पावर के साथ आती है। इस कारण प्लेयर्स को गन सिलेक्ट करते समय इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि वे किस तरह की फाइट के लिए इसका यूज करने वाले हैं। अपनी फाइट और जरूरत के अनुसार गन सिलेक्ट करें। आज हम यहां सोलो Vs स्क्वाड फाइट के लिए बेस्ट गन बताने वाले हैं। news और पढें: Free Fire Max में मिलेगा पूरा प्रोटेक्शन, Gloo Wall इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखें ये Tips

Free Fire MAX Best Gun for Solo Vs Squad Match

Groza

फ्री फायर मैक्स में सोलो बनाम स्क्वाड मैच के लिए प्लेयर्स Groza का यूज कर सकते हैं। यह लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम की सबसे पावरफुल गन में से एक है। इस गम की रेंज 77 है। प्लेयर्स मिड रेंज फाइट के लिए इस गन का यूज कर सकते हैं। गन का डैमेज 61 है। इस गन की मदद से आप आसानी से पूरी टीम का खात्मा कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max का नया इवेंट, बिना Diamond के मिल रहा Takeru & Patamon

P90

सोलो बनाम स्क्वाड मैच में गेम जीतने के लिए बेस्ट गन की लिस्ट में P90 का नाम भी शामिल है। गेम में मौजूद सभी SMG के बीच इसे भी काफी अच्छा ऑप्शन माना जाता है। इस गन में एक रीलोड में 50 बुलेट्स का यूज कर सकते हैं। यह आपको सोलो बनाम स्क्वाड मैच में जीत दिला सकती हैं। इस गन का डैमेज 49 और रेट ऑफ फायर 76 है। news और पढें: Free Fire Max में Phantom Predator ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, ऐसे करें Claim

AK

AK गन काफी पावरफुल है। इसके डैमेज के कारण इस राइफल को काफी पसंद किया जाता है। क्लोज और मिड रेंज फाइट में इस गन का यूज करना प्लेयर्स के काफी काम आ सकता है। इसका डैमेज 61 है।

M249

Free Fire MAX की M249 गन का यूज करके आप सोलो बनाम स्क्वाड मैच में जीत हासिल कर सकते हैं। इस गन को एयरड्रॉप के जरिए पा सकते हैं। यह काफी रेयर ऑप्शन है। इसमें एक बार में 100 बुलेट्स आती हैं। इस कारण यह गन काफी पावरफुल है। इसकी रेंज 79 है। ऐसे में प्लेयर्स को इसका यूज क्लोज रेंज फाइट या मिड रेंज फाइट में करना चाहिए। ये सभी गम्स प्लेयर्स को जीत दिलाएंगी और रैंक बढ़ाने में आपकी मदद भी करेंगे। गेमर्स को इनका जरूर यूज करना चाहिए। यह प्लेयर्स के काफी काम आएंगी।