Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Feb 06, 2025, 10:52 AM (IST)
Free Fire MAX में गन स्किन प्लेयर्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं। गेमर्स गन स्किन की मदद से गन की पावर बढ़ा सकते हैं। गरेना गेमर्स को विभिन्न इवेंट के जरिए गन स्किन पाने का मौका देता है। इस समय लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में विभिन्न गन स्किन्स मिल रही हैं। इससे बहुत आसानी ने इन्हें पा सकते हैं। आज हम उन सारे इवेंट्स की बात करने वाले हैं, जिनमें गेमर्स को गन स्किन पा सकते हैं। आइये, जानते हैं। और पढें: Free Fire Max में Holi De Rang Bundle आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim
फ्री फायर मैक्स में Avo Vault इवेंट चल रहा है। इसमें गेमर्स को XMB- Destiny Guardian, MP40 – Chromasonic, UMP – Booyah Day 2021 और Groza – Bang Popblaster गन स्किन रिवॉर्ज के तौ पर मिल रही है। इन्हें पाने के लिए गेमर्स को स्पिन करना होगा, क्योंकि यह एक लक रॉयल इवेंट है। एक स्पिन की कीमत 20 डायमंड और 10+1 की कीमत 200 डायमंड है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 13 October 2025: मिलेंगे भर-भर के Diamonds, गोल्ड कॉइन्स, हथियार, स्किन्स और इमोट्स
Weapon Royale इवेंट भी गेमर्स को रिवॉर्ड के तौर पर Noble Sanction MA07 गम स्किन पाने का मौका मिल रहा है। यह भी एक लक रॉयल है। इसमें भी गेमर्स को स्पिन करके गन स्किन पानी होगी। हालांकि, गेमर्स इसमें बिना डायमंड के गोल्ड कोइन्स खर्च करके स्पिन कर सकेत हैं। एक स्पिन की कीमत 1000 फ्री फायर मैक्स गोल्ड कोइन्स और 10+1 स्पिन की कीमत 10000 गोल्ड कोइन्स है। और पढें: Free Fire Max में Riptide Vanguard बंडल पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim