comscore

Free Fire Max में मिल रहा Gold Royale Voucher और स्पेशल वॉइस पैक फ्री, ऐसे करें अपने नाम

Free Fire Max में Darkness in Bermuda इवेंट चल रहा है। इसमें गोल्ड रॉयल वाउचर और Bhai ne bola karne ka to karne ka का वॉइस पैक दिया जा रहा है। इसके अलावा, स्पेशल दिवाली ग्रेनेड भी मिल रहा है।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 07, 2025, 08:58 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Darkness in Bermuda: फ्री फायर मैक्स में दिवाली के त्यौहार को ध्यान में रखकर में नया डार्कनेस इन बरमुडा इवेंट को लाइव किया गया है। इस शानदार इवेंट में गोल्ड रॉयल वाउचर और वॉइस पैक मुख्य ईनाम के तौर पर मिल रहा है। इसके अलावा, दिवाली बम वाला ग्रेनेड भी दिया जा रहा है। अच्छी बात यह है कि इन सभी आइटम को बिना आइटम के क्लेम किया जा सकता है। अगर आप भी इन रिवॉर्ड्स को पाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम आने वाली है। हम आपको यहां इवेंट और उससे रिवॉर्ड पाने का पूरा तरीका बताएंगे। news और पढें: Free Fire Max में Tribal Yeti Pet Skin आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim

Free Fire Max Darkness in Bermuda Event

Free Fire Max का डार्कनेस इन बरमुडा टास्क इवेंट है। इसमें मिलने वाले गोल्ड रॉयल वाउचर और वॉइस पैक को डायमंड खर्च करके नहीं बल्कि टास्क कंप्लीट करके प्राप्त किया जा सकता है। इससे डायमंड की बचत होगी और प्रीमियम आइटम भी मिल जाएंगे। news और पढें: Free Fire MAX Diamonds: डायमंड्स के साथ बोनस Sketch Pro Bundle मिल रहा फ्री, नया Top-Up इवेंट शुरू

news और पढें: Free Fire Max में Predatory Cobra और Demonic Grin Evo Skin मिल रही फ्री, अभी करें क्लेम

Rewards

  • Gold Royale Vouchers
  • Bhai ne bola karne ka to karne ka Voice Pack
  • Grenade-String Ball

Task

BR रैंक्ड मैच में एक लोटस लैम्प क्लेट करने, तीन विरोधियों को नॉक आउट करने, 500 डैमेज पहुंचाने और 3 बार रैंक्ड मैच खेलने पर स्पेशल लैम्प कॉइन मिल रहा है। इन्हें एक्सचेंज करके रिवॉर्ड्स क्लेम किए जा सकते हैं।

कितने कॉइन पर क्या मिलेगा ?

4 स्पेशल कॉइन एक्सचेंज करने पर एक गोल्ड रॉयल वाउचर मिल रहा है।
8 स्पेशल कॉइन के बदले 3 गोल्ड रॉयल वाउचर मिल रहे हैं।
12 स्पेशल कॉइन बदलने पर 30 दिन के लिए वॉइस पैक दिया जा रहा है।
20 कॉइन एक्सचेंज करने पर ग्रेनेड रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहा है।

कब तक जारी रहेगा इवेंट ?

बता दें कि फ्री फायर मैक्स का यह इवेंट गेमर्स के लिए 26 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगा। इस बीच टास्क पूरे करके धमाकेदार रिवॉर्ड्स पाए जा सकते हैं। इस स्पेशल दिवाली इवेंट को हाल ही में शुरू किया गया था।