Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Aug 28, 2024, 11:01 AM (IST)
Free Fire MAX में प्लेयर्स को इस समय फ्री गोल्ड कोइंस मिल रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह गेम की दूसरी इन-गेम करेंसी है। गोल्ड कोइंस के प्लेयर्स कई आइटम अपने नाम कर सकते हैं। जल्द ही Free Fire OB46 Update आने वाला है। इस अपडेट के बाद गेम में Pet का gold के जरिए खरीद पाएंगे। ऐसे में अभी मिल रहे गोल्ड कोइंनस पाना प्लेयर्स के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। आइये, डिटेल जानते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 18 October: पाएं मुफ्त Diamonds, skins और खास बंडल्स, ऐसे करें रिडीम
Free Fire MAX में Play BR Rank – Rank Ending Soon एक्टिविटीज चल रही है। इसके तहत प्लेयर्स को गोल्ड कोइंस पाने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा, गेमर्स गोल्ड रॉयल वाउचर्स और रूम कार्ड के साथ-साथ Pickup Truck पा सकते हैं। गेमर्स को ये आइटम पाने के लिए डायमंड नहीं खर्च करने होंगे। वे कुछ टास्क पूरे करके रिवॉर्ड पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim