comscore

Free Fire MAX में बस लॉग इन करके पाएं Gold Coins, ऐसे करें क्लेम

Free Fire MAX में Gold Coin और Khelega Free Fire वॉयस पैक जैसे आइटम पाने का मौका मिल रहा है। इसके लिए गेमर्स को बस लॉग इन करना होगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 05, 2024, 01:24 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में इस समय कई इवेंट चल रहे हैं। प्लेयर्स फ्री में बिना डायमंड खर्च किए एक से एक बेहतरीन कॉस्मेटिक आइटम पा सकते हैं। हालांकि, उन्हें कुछ टास्क पूरे करने होते हैं। आज हम एक ऐसे इवेंट की बात करने वाले हैं, जो गेमर्स को फ्री में गोल्ड कोइन्स पाने का मौका दे रहा है। इवेंट की खास बता यह है कि गेमर्स को इसके लिए कोई टास्क करने की जरूरत नहीं है। वे बस लॉग इन करके गोल्ड कोइन्स के साथ-साथ और भी कई आइटम पाने का मौका मिल रहा है। आइये, जानते हैं कैसे। news और पढें: Free Fire Max Daily Special: गेमर्स के लिए अपडेट हुआ खास स्टोर, आधे दाम में मिल रहा Cutthroat Candy बंडल

Free Fire MAX Thann Khachh Booyah

फ्री फायर मैक्स में Thann Khachh Booyah इवेंट चल रहा है। इस इवेंट की शुरूआत 4 नवंबर, 2024 को हुई थी। गेमर्स के लिए यह इवेंट 17 नवंबर, 2024 तक लाइव रहेगा। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes: Emote से लेकर Loot Crate तक मिल रही फ्री, ऐसे करें क्लेम

प्लेयर्स को इस इवेंट में लॉग इन करके कई आइटम पाने का मौका मिल रहा है। इसके लिए गेमर्स को क्लेम करना होगा। गेमर्स को इन आइटम को पाने के लिए क्लेम करना पड़ेगा। news और पढें: Free Fire Max में Holi De Rang Bundle आधे Diamonds में पाएं, काफी काम का यह तरीका

  • एक दिन लॉग इन करने पर Khelega Free Fire वॉयस पैक मिलेगा।
  • दो दिन लॉग इन करने पर गेमर को 1000 गोल्ड कोइन मिल रहे हैं।
  • पांच दिन लॉग इन करने पर 2000 गोल्ड कोइन दिए जाएंगे।
  • सात दिन लॉग इन करने वाले प्लेयर्स को Thana Khachh Booyah दिया जाएगा।

कैसे करें क्लेम?

  • इन आइटम को पाने के लिए गेमर्स को Free Fire MAX ओपन करना होगा।
  • अब लॉबी में लेफ्ट साइड में दिए गए इवेंट सेक्शन पर क्लिक करें।
  • फिर आपको Activities में जाना होगा।
  • अब Thann Khachh Booyah पर क्लिक कर दें।
  • यहां इवेंट पेज पर राइट साइड में आपको सभी रिवॉर्ड दिखाई देंगे।
  • हर रिवॉर्ड के सामने क्लेम बटन पर क्लिक करके उन्हें पा सकेंगे।

आपको बता दें कि गोल्ड कोइन्स का यूज गेमर्स आइटम खरीदने और स्पिन करने के लिए कर सकते हैं।