18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire MAX में फ्री Gloo Wall Voice Pack पाने का मौका, ऐसे करें क्लेम

Free Fire MAX Gloo Wall Voice Pack पाने के लिए प्लेयर्स को अभी डायमंड खर्च करने की जरूरत नहीं है। गेमर्स इवेंट के जरिए फ्री में इसे पा सकते हैं। इसके अलाव और भी कई रिवॉर्ड मिल रहे हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Sep 13, 2024, 07:49 AM IST

garena free fire max

Free Fire MAX में प्लेयर्स को इस समय Gloo Nova Voice Pack पाने का मौका मिल रहा है। गेमर्स Boom Shaka laka वॉइस पैक पा सकते हैं। इसके अलावा, गेमर्स के पास रूम कार्ड और गोल्ड रॉयल वाउचर्स पाने का भी मौका है। प्लेयर्स को इसके लिए इन-गेम करेंसी यानी डायमंड नहीं खर्च करने होंगे। हालांकि, प्लेयर्स को कुछ टास्क पूरे करने होंगे। यह इवेंट अगले 9 दिनों तक गेम में लाइव रहेगा। इसे एक्टिविटीज सेक्शन के तहत लाया गया है। आइये, डिटेल में जानते हैं।

Free Fire MAX Gloo Nova Voice Pack

फ्री फायर मैक्स में एक नया इवेंट Gloo Clash शुरू हुआ है। यह आज लाइव हो गया है और 22 सितंबर तक चलेगा। प्लेयर्स कुछ आसान से टास्क पूरा करके Room Card और वॉयस पैक जैसे आइटम पा सकते हैं। सभी रिवॉर्ड पाने के लिए गेमर्स को अलग-अलग
टास्क करना होगा।

टास्क और रिवॉर्ड की लिस्ट

  • गेमर्स को रूम कार्ड पाने के लिए एक Gloo Clash Match खेलना होगा। यह कार्ड 24 घंटे के लिए मिलेगा।
  • रिवॉर्ड के तौर गोल्ड रॉल वाउचर्स पाने के लिए गेमर्स को 3 Gloo Clash Match खेलने होंगे।
  • Gloo Nova Voice Pack पाने के लिए प्लेयर्स को 5 Gloo Clash Match खेलने होंगे।

ऊपर बताए गए टास्क प्लेसर्स के लिए कठिन नहीं है। उनके पास इन टास्क को पूरा करने के लिए पर्याप्त समय है। प्लेयर्स को इस मौके को हाथ से नहीं देना चाहिए।

TRENDING NOW

कैसे करें रिवॉर्ड क्लेम?

  • Free Fire MAX के ये रिवॉर्ड पाने के लिए सबसे पहले गेम ओपन करें।
  • उसके बाद आपको लेफ्ट साइड में Events का ऑप्शन दिखेगा।
  • इस पर क्लिक करते ही आपको Activities पर टैप करना है।
  • फिर इवेंट पेज पर राइट साइड में सभी रिवॉर्ड की लिस्ट आ जाएगी।
  • आप टास्क पूरा करके रिवॉर्ड के लिए क्लेम कर सकते हैं।

ये तीनों आइटम गेमर्स के लिए काफी उपयोगी हैं और उनके गेम को और भी मजेदार बनाएंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language