Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Sep 13, 2024, 07:49 AM (IST)
Free Fire MAX में प्लेयर्स को इस समय Gloo Nova Voice Pack पाने का मौका मिल रहा है। गेमर्स Boom Shaka laka वॉइस पैक पा सकते हैं। इसके अलावा, गेमर्स के पास रूम कार्ड और गोल्ड रॉयल वाउचर्स पाने का भी मौका है। प्लेयर्स को इसके लिए इन-गेम करेंसी यानी डायमंड नहीं खर्च करने होंगे। हालांकि, प्लेयर्स को कुछ टास्क पूरे करने होंगे। यह इवेंट अगले 9 दिनों तक गेम में लाइव रहेगा। इसे एक्टिविटीज सेक्शन के तहत लाया गया है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 3 December: फ्री मिल रहे डायमंड्स, गोल्ड और आउटफिट, जल्दी करें रिडीम
फ्री फायर मैक्स में एक नया इवेंट Gloo Clash शुरू हुआ है। यह आज लाइव हो गया है और 22 सितंबर तक चलेगा। प्लेयर्स कुछ आसान से टास्क पूरा करके Room Card और वॉयस पैक जैसे आइटम पा सकते हैं। सभी रिवॉर्ड पाने के लिए गेमर्स को अलग-अलग
टास्क करना होगा। और पढें: Free Fire Max में Tribal Yeti Pet Skin आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim
ऊपर बताए गए टास्क प्लेसर्स के लिए कठिन नहीं है। उनके पास इन टास्क को पूरा करने के लिए पर्याप्त समय है। प्लेयर्स को इस मौके को हाथ से नहीं देना चाहिए। और पढें: Free Fire MAX Diamonds: डायमंड्स के साथ बोनस Sketch Pro Bundle मिल रहा फ्री, नया Top-Up इवेंट शुरू
ये तीनों आइटम गेमर्स के लिए काफी उपयोगी हैं और उनके गेम को और भी मजेदार बनाएंगे।