
Free Fire MAX में प्लेयर्स को इस समय Gloo Nova Voice Pack पाने का मौका मिल रहा है। गेमर्स Boom Shaka laka वॉइस पैक पा सकते हैं। इसके अलावा, गेमर्स के पास रूम कार्ड और गोल्ड रॉयल वाउचर्स पाने का भी मौका है। प्लेयर्स को इसके लिए इन-गेम करेंसी यानी डायमंड नहीं खर्च करने होंगे। हालांकि, प्लेयर्स को कुछ टास्क पूरे करने होंगे। यह इवेंट अगले 9 दिनों तक गेम में लाइव रहेगा। इसे एक्टिविटीज सेक्शन के तहत लाया गया है। आइये, डिटेल में जानते हैं।
फ्री फायर मैक्स में एक नया इवेंट Gloo Clash शुरू हुआ है। यह आज लाइव हो गया है और 22 सितंबर तक चलेगा। प्लेयर्स कुछ आसान से टास्क पूरा करके Room Card और वॉयस पैक जैसे आइटम पा सकते हैं। सभी रिवॉर्ड पाने के लिए गेमर्स को अलग-अलग
टास्क करना होगा।
ऊपर बताए गए टास्क प्लेसर्स के लिए कठिन नहीं है। उनके पास इन टास्क को पूरा करने के लिए पर्याप्त समय है। प्लेयर्स को इस मौके को हाथ से नहीं देना चाहिए।
ये तीनों आइटम गेमर्स के लिए काफी उपयोगी हैं और उनके गेम को और भी मजेदार बनाएंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language