Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 07, 2024, 03:28 PM (IST)
Free Fire MAX भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में प्लेयर्स को वेपन्स, कैरेक्टर स्किन, पेट्स व ग्लू वॉल स्किन जैसे कई इन-गेम आइटम्स मिलते हैं। ये आइटम्स न केवल आपकी गेम को मजबूत बनाते हैं, बल्कि गेम में आपको आगे बढ़ाने में भी मदद करते हैं। हालांकि, इन सभी इन-गेम आइटम्स को खरीदने के लिए आपको डायमंड्स की जरूरत पड़ती है, जो कि असली पैसों से खरीदे जाते हैं। ऐसे में हर खिलाड़ी इन्हें हासिल नहीं कर पाता। अगर आप भी उन्हीं प्लेयर्स में से एक हैं, जिनके पास इन आइटम्स को खरीदने के लिए पैसे या फिर पर्याप्त डायमंड्स नहीं हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आने वाला है। और पढें: Free Fire Max में Number 1 Emote को आधे दाम में पाएं, Daily Special लाया मौका
आज इस आर्टिकल में हम आपको Free Fire Max गेम में फ्री ग्लू वॉल स्किन पाने के कुछ तरीकों की जानकारी देने जा रहे हैं। ग्लू वॉल स्किन फ्री फायर मैक्स गेम का एक बेहद अहम इन-गेम आइटम है, जिसकी मदद से प्लेयर्स गेम में खुद का बचाव कर पाते हैं। और पढें: Free Fire Max में Wall Royale इवेंट की एंट्री, फ्री मिल रही Cannibal Nightmare Gloo Wall Skin
Free Fire Max की यह ग्लू वॉल स्किन एक मजबूत दीवार बनाकर आपको हमलों से बचाती है। वैसे तो इन ग्लू वॉल स्किन को गेम में असली पैसों वाले डायमंड्स से खरीदा जाता है। हालांकि, अगर आपके पास ग्लू वॉल स्किन खरीदने के लिए पर्याप्त डायमंड्स नहीं है, तो आप अक्सर ऐसे मौकों की तलाश में रहते होंगे जिसके जरिए आप इन्हें बिल्कुल फ्री पा सके। यहां जानें ऐसे ही तीन शानदार तरीकों के बारे में- और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 8 December: फ्री में लूटे स्किन्स, बंडल्स और हथियार, जल्दी करें
फ्री फायर मैक्स में फ्री ग्लू वॉल स्किन पाने के लिए आप Top Up इवेंट का सहारा ले सकते हैं। टॉप-अप इवेंट आते रहते है, जिसमें कई इन-गेम आइटम्स शामिल ईनाम के तौर पर शामिल होते हैं। इनाम में आपको कई बार ग्लू वॉल स्किन्स फ्री मिल जाते हैं।
इसके अलावा, आप इवेंट पेज के जरिए भी फ्री ग्लू वॉल स्किन पा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ VPN ट्रिक्स का इस्तेमाल करना होगा। आपको बस फ्री फायर मैक्स अकाउंट के सर्वर को बदलकर नए इवेंट का हिस्सा बन सकते हैं। इसके बाद आप ग्लू वॉल स्किन फ्री पा सकते हैं।
ग्लू वॉल स्किन पाने का सबसे आसान व कारगार तरीका एक Redeem Code भी है। गेम डेवलपर कंपनी रोजाना 12 से 16 डिजिट के कुछ रिडीम कोड्स रिलीज करती है। इन कोड को ऑफिशियल रिडेम्पशन साइट पर जाकर रिडीम करके प्लेयर्स एक से बढ़कर धांसू रिवॉर्ड फ्री में पा सकते हैं। इन रिवॉर्ड्स की लिस्ट में कई बार ग्लू वॉल स्किन शामिल होती है।