
Free Fire Max इस वर्ष 8 साल पूरे करने वाला है, जिसका जश्न मनाने के लिए खास Anniversary इवेंट आयोजित किया गया है। इस खास इवेंट के तहत गेम में कई गेमिंग इवेंट लाइव किए गए हैं। इनमें से एक GLOOWALL X KATANA है। इसमें शानदार ग्लूवॉल और काटाना स्किन पाने का चांस मिल रहा है। इसके साथ पेट फूड व वेपन लूट क्रेट जैसे आइटम इनाम के तौर पर दिए जा रहे हैं।
Free Fire Max में एक्टिव GLOOWALL X KATANA एक Faded Wheel Event है। इस इवेंट में Beyond Infinity ग्लूवॉल स्किन और Infinite Journey काटाना स्किन मिल रही है। इसमें फ्रेगमेंट, वेपन लूट क्रेट, पेट फूड आदि दिए जा रहे हैं। इन्हें स्पिन करके पाया जा सकता है।
इस फेडेड व्हील इवेंट से रिवॉर्ड पाने के लिए स्पिन करना पड़ता है। इसके लिए आपको सबसे पहले उन दो आइटम को चुनना होगा, जिन्हें आप प्राप्त नहीं करना चाहते हैं। इसके बाद आपको स्पिन बटन दिखाई देगा।
9 डायमंड खर्च करके आप स्पिन कर सकेंगे और आपको रिवॉर्ड मिल जाएगा। आपको बता दें कि हर स्पिन के बाद Diamond की संख्या बढ़ जाएगी। एक बार पाए गए रिवॉर्ड को दोबारा प्राप्त नहीं किया जा सकेगा।
बताते चलें कि इस तरह के गेमिंग इवेंट को खासतौर पर गेमर्स के लिए लाया जाता है, जिससे वे कम डायमंड में प्रीमियम गेमिंग आइटम पा सकते हैं। इससे उनका मन गेम से जुड़ा रहता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language