11 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में यूनिक Bundle और Voice Pack मिल रहा बिल्कुल फ्री, अभी ऐसे पाएं

Free Fire Max में Tung Tung Tung बंडल और वॉइस पैक मिल रहा है। इन आइटम को बिना डायमंड के क्लेम करने का बढ़िया मौका है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jun 18, 2025, 09:59 AM IST

free fire max (13)

Free Fire Max गेमर्स के लिए खुशखबरी है। गेम में नया Tung Tung Tung इवेंट लाइव हुआ है, जिससे यूनिक बंडल और वॉइस पैक मुफ्त में क्लेम करने का मौका मिल रहा है। इन आइटम का उपयोग करके अपने कैरेक्टर को अलग पहचान दी जा सकेगी और वॉइस नोट से जीत का ऐलान किया जा सकेगा।

Free Fire Max Tung Tung Tung Event

Free Fire Max में Tung Tung Tung इवेंट को आज यानी 18 जून को लाइव किया गया है, जो गेमर्स के लिए 24 जून तक एक्टिव रहेगा। इस बीच गेमर्स टास्क पूरा करके Tung Tung Tung बंडल और वॉइस नोट को पा सकते हैं। इसके साथ लक रॉयल वाउचर और लैग पॉकेट प्ले कार्ड को भी क्लेम किया जा सकेगा।

TRENDING NOW

Task List

  • 50 मिनट गेम खेलने या एक बार दोस्तों के साथ BR/CS मैच खेलने पर लक रॉयल वाउचर मिलेगा।
  • 100 मिनट BR/CS मैच खेलने या फिर दोस्तों के साथ दो बार गेम खेलने पर लैग पॉकेट प्ले कार्ड मिलेंगे।
  • 150 मिनट तक गेम खेलने या 3 बार दोस्तों के साथ गेम खेलने पर वॉइस पैक दिया जा रहा है।
  • 200 मिनट BR/CS मैच या फिर 4 बार दोस्तों के साथ गेम खेलने पर टूंग टूंग टूंग बंडल मिलेगा।

कैसे क्लेम करें रिवॉर्ड

  • वॉइस पैक और बंडल को क्लेम करने के लिए स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स ओपन कर लें।
  • होम स्क्रीन के लेफ्ट साइड में बने इवेंट बटन पर टैप करें।
  • आपकी स्क्रीन पर इवेंट सेक्शन ओपन होगा, उसमें टॉप पर टूंग टूंग टूंग इवेंट दिखाई देगा।
  • टास्क पढ़कर पूरा करें और दोबारा इस सेक्शन में जाएं।
  • क्लेम बटन पर टैप करें।
  • इसके बाद रिवॉर्ड आपके अकाउंट में जुड़ जाएगा, जिसका उपयोग आप गेम में कर पाएंगे।

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि फ्री फायर मैक्स में टास्क बेस्ड इवेंट के अलावा लक रॉयल इवेंट भी आयोजित किए जाते हैं। इन इवेंट से रिवॉर्ड पाने के लिए स्पिन करना होता है। इसमें मिलने वाले ईनाम किस्मत पर निर्भर करते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language