Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 30, 2025, 09:28 AM (IST)
Free Fire Max में वेपन स्किन चाहने वालों के लिए नया इवेंट लाया गया है। यह TROGON X AC80 Ring इवेंट है, जिसमें Phantasmal Touch जैसी गन स्किन प्रमुख ईनाम के तौर पर मिल रही हैं। इसके साथ स्पेशल यूनिवर्सल रिंग टोकन भी दिए जा रहे हैं। इनके जरिए भी प्रीमियम स्किन को अनलॉक किया जा सकता है। बता दें कि यह एक लक रॉयल इवेंट है। इसमें स्पिन करके रिवॉर्ड जीते जा सकते हैं। इसके लिए इन-गेम करेंसी डायमंड खर्च करने पड़ते हैं। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Free Fire Max के TROGON X AC80 Ring इवेंट को हाल ही में लाइव किया गया है। यह गेमिंग इवेंट अगले 14 दिन तक जारी रहेगा। इस बीच गेमर्स स्पिन करके निम्नलिखित गन स्किन और खास टोकन पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
ऊपर बताई गन स्किन और टोकन को प्राप्त करने के लिए गेमर्स को स्पिन करना होगा। इस इवेंट में एक बार स्पिन करने के लिए 20 डायमंड खर्च करने होंगे, जबकि 10+1 यानी 11 बार स्पिन करने के लिए 200 डायमंड लगेंगे।
इस इवेंट में मिलने वाली स्किन को स्पिन के अलावा टोकन एक्सचेंज करके क्लेम किया जा सकता है। नीचे जानते हैं कितने टोकन में कौन-सी स्किन मिलेगी :
1. 225 यूनिवर्सल रिंग टोकन एक्सचेंज करने पर Serrated Rose और Bermuda Flashback स्किन मिलेगी।
2. 200 यूनिवर्सल रिंग टोकन के बदले Pyro Dyno और Phantasmal Touch स्किन को अनलॉक किया जा सकेगा।
3. 175 और 150 रिंग टोकन के बदले क्रमश: Phantasmal Claws व Phantasmal Grasp स्किन मिल रही है।