comscore

Free Fire Max में शुरू हुआ स्पेशल Evo Vault Event, प्रीमियम वेपन स्किन पाने का बेहतरीन मौका

Free Fire Max Evo Vault इवेंट में शानदार Glided Corrosion और Platinum Divinity जैसी स्किन मिल रही हैं। इसके अलावा, Bonfire और गोल्ड रॉयल वाउचर जैसे आइटम भी मिल रहे हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 02, 2025, 10:03 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में गन स्किन लवर्स के लिए स्पेशल Evo Vault इवेंट आ गया है। इस इवेंट में प्रमुख रिवॉर्ड के तौर पर अल्ट्रा-प्रीमियम Evo वेपन स्किन दी जा रही हैं। इनसे गेम में मिलने वाली गन को प्रीमियम लुक मिलेगा और उनकी पावर भी बढ़ जाएगी। इसके अलावा, खास गेमिंग इवेंट से लक व गोल्ड रॉयल वाउचर जैसे आइटम्स को भी पाया जा सकेगा। आइए नीचे गेमिंग आर्टिकल में जानते हैं इवेंट से जुड़ी पूरी डिटेल… news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Free Fire Max Evo Vault

Free Fire Max का Evo Vault इवेंट लाइव हो चुका है। यह प्रीमियम इवेंट गेमर्स के लिए अगले 30 दिन तक जारी रहेगा। इस बीच Glided Corrosion और Scorpio Shatter जैसी शानदार ईवो वेपन स्किन को हासिल किया जा सकेगा। इसके साथ बॉनफायर, ईवो टोकन और रॉयल वाउचर को भी क्लेम करने का चांस मिलेगा। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

Main Prize

  • P90-Glided Corrosion
  • MP5-Platinum Divinity
  • M104-Scorpio Shatter
  • M4A1-Infernal Draco

Other Rewards

  • Bonfire
  • Universal Evo Token
  • Luck Royale Voucher
  • Pocket Market
  • Armor Crate
  • Infernal Token Crate
  • Gold Royale Voucher
  • Platinum Divinity Token Crate
  • Secret Clue

कितने में होगा स्पिन

इस ईवो वॉल्ट इवेंट में रिवॉर्ड पाने के लिए गेमर्स को स्पिन करना होगा। एक बार स्पिन करने के लिए 20 डायमंड और 10+1 यानी 11 बार स्पिन करने के लिए 200 डायमंड लगेंगे। अच्छी बात यह है कि 80 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 1 बार स्पिन करने के लिए 20 की जगह 4 डायमंड और 11 बार स्पिन करने के लिए 200 की जगह 40 डायमंड का उपयोग करना होगा। news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका

कैसे एक्सेस करें इवेंट

  • फ्री फायर मैक्स गेम अपने फोन में ओपन कर लें।
  • लेफ्ट कॉर्नर में बने स्टोर सेक्शन में जाएं।
  • यहां आपको Evo Vault इवेंट दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब स्पिन बटन पर टैप करें।
  • इसके बाद आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।