
Free Fire Max में गन स्किन लवर्स के लिए स्पेशल Evo Vault इवेंट आ गया है। इस इवेंट में प्रमुख रिवॉर्ड के तौर पर अल्ट्रा-प्रीमियम Evo वेपन स्किन दी जा रही हैं। इनसे गेम में मिलने वाली गन को प्रीमियम लुक मिलेगा और उनकी पावर भी बढ़ जाएगी। इसके अलावा, खास गेमिंग इवेंट से लक व गोल्ड रॉयल वाउचर जैसे आइटम्स को भी पाया जा सकेगा। आइए नीचे गेमिंग आर्टिकल में जानते हैं इवेंट से जुड़ी पूरी डिटेल…
Free Fire Max का Evo Vault इवेंट लाइव हो चुका है। यह प्रीमियम इवेंट गेमर्स के लिए अगले 30 दिन तक जारी रहेगा। इस बीच Glided Corrosion और Scorpio Shatter जैसी शानदार ईवो वेपन स्किन को हासिल किया जा सकेगा। इसके साथ बॉनफायर, ईवो टोकन और रॉयल वाउचर को भी क्लेम करने का चांस मिलेगा।
इस ईवो वॉल्ट इवेंट में रिवॉर्ड पाने के लिए गेमर्स को स्पिन करना होगा। एक बार स्पिन करने के लिए 20 डायमंड और 10+1 यानी 11 बार स्पिन करने के लिए 200 डायमंड लगेंगे। अच्छी बात यह है कि 80 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 1 बार स्पिन करने के लिए 20 की जगह 4 डायमंड और 11 बार स्पिन करने के लिए 200 की जगह 40 डायमंड का उपयोग करना होगा।
Author Name | Ajay Verma
Select Language