Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 01, 2025, 12:30 PM (IST)
Free Fire Max में गेमर्स के लिए एक से बढ़कर एक इवेंट चल रहे हैं। इनमें से एक 8TH Anniversary Check-In इवेंट है। इसमें इनफिनिटी कार्ट, वाउचर और गोल्ड कॉइन मेन रिवॉर्ड के रूप में मिल रहे हैं। इन्हें मुफ्त में क्लेम करने का सुनहरा चांस मिल रहा है। आपको बता दें कि इस गेमिंग इवेंट को गेम के 8 साल पूरे होने की खुशी में आयोजित किया गया है। और पढें: Free Fire Max में Stage Time Emote करें Claim, सिर्फ आधे डायमंड्स से पाएं
Free Fire Max 8TH Anniversary Check-In टास्क-बेस्ड इवेंट है। इसमें टास्क परफॉर्म करके गोल्ड कॉइन और वाउचर जैसे आइटम को पाया जा सकता है। गेम डेवलपर Garena का मानना है कि इस तरह के इवेंट से प्रीमियम आइटम को हासिल किया जा सकता है। इससे गेमिंग अनुभव बेहतर होता है और जीतने में मदद मिलती है। और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 3 December: फ्री मिल रहे डायमंड्स, गोल्ड और आउटफिट, जल्दी करें रिडीम